Samsung Galaxy A04s Launch: सैमसंग ने आज भारतीय बाजार में अपने मोबाइल फोंस की गिनती बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A04s लॉन्च किया है। यह एक लो बजट स्मार्टफोन है जो 50MP Camera, 90Hz Refresh Rate, 4GB RAM और 5000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स से लैस है जो 13,499 रुपये में लॉन्च हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी ए04एस स्मार्टफोन इस बजट में पहले ही मार्केट में मौजूद Realme और Redmi समेत OPPO, VIVO, Infinix तथा Tecno जैसे ब्रांड्स को चुनौती देगा।
Samsung Galaxy A04s Price
सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी ए04एस के प्राइस व सेल ऑफर्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च हुआ है जिसमें 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Samsung Galaxy A04s Price 13499 रुपये है तथा इसे Black, Copper और Green कलर में खरीदा जा सकता है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड तथा वन कार्ड व स्लाइस के जरिये पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है जिसके बाद सैमसंग गैलेक्सी ए04एस इफेक्टिव प्राइस 12,499 रुपये हो जाएगा।
Samsung Galaxy A04s Specifications
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो सैमसंग गैलेक्सी ए04एस स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे इनफिनिटी ‘वी’ डिस्प्ले का नाम दिया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। यह भी पढ़ें: 50MP Camera और 13GB RAM की ताकत के साथ लॉन्च हुआ यह नया मोबाइल फोन, 15 हजार से भी कम है प्राइस
Samsung Galaxy A04s एंड्रॉयड ओएस के साथ वनयूआई पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 4जीबी एक्सपेंडेबल रैम भी सपोर्ट करता है। यानी जरूरत पड़ने पर यह सैमसंग मोबाइल 8जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है। वहीं 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 1टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। सैमसंग ने अभी फोन के प्रोसेसर से पर्दा नहीं उठाया है।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A04s में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: 50MP Camera के साथ लॉन्च हुआ नया इनफिनिक्स मोबाइल, 6GB RAM वाले इस फोन का 12 हजार के करीब है प्राइस
Samsung Galaxy A04s डुअल सिम सपोर्ट के साथ आया है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह सैमसंग स्मार्टफोन 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। सैमसंग के अनुसार यह फोन एआई पावर मैनेजमेंट तकनीक से लैस है जिससे बैटरी 2 दिन का बैकअप देने की क्षमता रखती है।