Vivo ने कुछ समय पहले ही टेक मंच पर अपनी ‘वाई’ सीरीज़ का नया 5G Phone लॉन्च किया था जिसने Vivo Y76s 5G नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली थी। यह वीवो फोन Dimensity 810 chipset, 50MP camera और 44W fast charging जैसे फीचर्स से लैस था। वहीं आज कंपनी ने इसी सीरीज़ का एक और नया मोबाइल फोन Vivo Y76 भी मार्केट में उतार दिया है। वीवो वाई76 फिलहाल मलेशिया में लॉन्च हुआ है जो आने वाले दिनों अन्य बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo Y76 की स्पेसिफिकेशन्स
वीवो ने अपने इस नए स्मार्टफोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया है जो 1080 x 2408 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 460निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। Vivo Y76 का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत का है तथा इसका डायमेंशन 163.84 x 75 x 7.79एमएम और वज़न 175 ग्राम है।
Vivo Y76 को एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया गया है जो फनटचओएस 12 के साथ मिलकर काम कर रहा है। वहीं आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस वीवो फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। मलेशिया में यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 4 जीबी की वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है। फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई76 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y76 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo Y76 एक डुअल सिम फोन है जो 5जी और 4जी दोनों पर काम करता हैं 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए वीवो वाई76 में 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है।
Vivo Y76 की कीमत
मलेशियन मार्केट में वीवो वाई76 सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इस वेरिएंट का दाम MYR 1,299 है जो भारतीय करंसी अनुसार 22,900 रुपये के करीब है। इंडियन मार्केट में Vivo Y76 कब तक एंट्री लेगा यह बात तो अभी साफ नहीं हो पाई है परंतु इंटरनेशनल बाजार में इस फोन को Midnight Space और Cosmic Aurora कलर में खरीदा जा सकता है।