Vivo S12 Series टेक मार्केट में दस्तक दे चुकी है। कंपनी ने सीरीज़ के तहत दो नए स्मार्टफोन जोड़े हैं जो Vivo S12 और Vivo S12 Pro नाम के साथ लॉन्च हुए हैं। आगे के लेख में हमनें Vivo S12 Pro के फीचर्स, स्पेेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी दी है। यह स्मार्टफोन 50Mp Dual Selfie Camera, 108MP Rear Camera, Mediatek Dimensity 1200 चिपसेट 44W Fast Charging तकनीक से लैस 4,300mAh Battery सपोर्ट करता है।
Vivo S12 Pro का कैमरा
Vivo S12 Pro का कैमरा सेग्मेंट फोन की मुख्य यूएसपी है। फोटोग्राफी के लिए यह वीवो फोन 5 कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है जिनमें से तीन रियर और दो सेल्फी कैमरा सेंसर है। फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद है जिसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर प्राइमरी सेंसर तथा एफ/2.28 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है।
इसी तरह वीवो एस12 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.88 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा हाई डेफिनेशन प्राइमरी दिया गया है। इसके साथ ही यह वीवो फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है।
Vivo S12 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
वीवो एस12 प्रो को 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2376 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ तक की टच सेंपलिंग रेट पर काम करता है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.39% का है तथा वीवो एस12 प्रो की डिसप्ले 16.7एम कलर, 398पीपीआई और 6000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।
Vivo S12 Pro को एंडरॉयड 11 पर पेश किया गया है जो ओरिजनओएस ओशियन के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 3.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक का डिमेनसिटी 1200 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एआरएम जी77 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 160km तक की रेंज और 90km/h की टॉप स्पीड के साथ लॉन्च हुआ यह स्टाईलिश Electric Scooter
Vivo S12 Pro की मोटाई सिर्फ 7.36एमएम और वज़न 171 ग्राम है। यह मोबाइल फोन 5जी के साथ ही 4जी भी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह वीवो फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,300एमएएच की बैटरी दी गई है जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।
Vivo S12 Pro का प्राइस
वीवो एस12 प्रो स्मार्टफोन कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा इस वेरिएंट की कीमत 3399 युआन यानी भारतीय करंसी अनुसार 40,000 रुपये के करीब है। इसी तरह Vivo S12 Pro का बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जो 3699 युआन यानी तकरीबन 43,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।