धूप में रंग बदलने वाला मोबाइल फोन Vivo V27 5G इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें फोन के बारे में सबकुछ

Highlights
  • Vivo V27 और Vivo V27 Pro भारत में लॉन्च हो गए हैं।
  • वीवो वी27 50MP Selfie और 50MP Rear Camera सपोर्ट करता है।
  • यह फोन Color Changing Fluorite AG Glass technology से लैस है।

वीवो ‘वी’ सीरीज़ आज इंडिया में पेश हो गई है। कंपनी की ओर से दो पावरफुल स्मार्टफोन Vivo V27 और Vivo V27 Pro भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। सीरीज़ के प्रो मॉडल की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं। वहीं शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस वीवो वी27 की फुल डिटेल आगे दी गई है।

Show Full Article

Vivo V27 5G Price

वीवो वी27 को भारतीय बाजार में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM + 128GB Storage दी गई है जिसकी कीमत 32,999 रुपये है। इसी तरह बड़ा Vivo V27 12GB RAM + 256GB Storage 36,999 रुपये की कीमत पर इंडिया में लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन Noble Black और Magic Blue कलर में 23 मार्च से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

50MP Selfie camera phone Vivo V27 5G launched in india with 12gb ram know price and specifications

Vivo V27 5G Specifications

  • 6.78″ FHD+ AMOLED Display
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • MediaTek Dimensity 7200
  • 50MP Rear Camera
  • 50MP Selfie Camera
  • 66W 4,600mAh battery

वीवो वी27 5जी की अधिकांश स्पेसिफिकेशन्स Vivo V27 Pro जैसी ही है। यह मोबाइल फोन भी 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। एमोलेड पैनल पर बनी इस स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 8000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो, 1.07बिलियन कलर्स और पी3 कलर गामुट जैसे फीचर्स मिलते हैं। Vivo V27 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है।

vivo-v27-specs

Vivo V27 एंड्रॉयड 13 आधारित ओरिजनओएस 3 पर लॉन्च हुआ है तथा प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। गौरतलब है कि यह मीडियाटेक चिपसेट भी 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है और 5जी बैंड सपोर्ट करता है। वीवो वी27 8जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जो इंटरनल रैम के साथ मिलकर फोन को 20जीबी रैम की परफॉर्मेंस प्रदान कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 12 4G भी हुआ लॉन्च के लिए तैयार, फोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

फोटोग्राफी के लिए Vivo V27 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX766V प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

vivo-v27-camera

पावर बैकअप के लिए Vivo V27 में 4,600एमएएच बैटरी दी गई है जो 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन महज 19 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। कलर चेंजिंग बैक पैनल इस फोन की खूबी है जो सूरज की रोशनी में रंग बदलता है।

Key Specs

vivo V27
MediaTek Dimensity 7200 | 8 GBProcessor
6.78 inches (17.22 cm) Display
50 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
50 MPSelfie camera
4600 mAh Battery
See Full Specs
vivo V27 Price
Rs. 32,999
Go To Store
Rs. 32,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo V27 Pro Rs. 37,999
91%
iQOO Neo 7 Rs. 29,999
92%
vivo V25 5G Rs. 27,999
88%
OnePlus 11R Rs. 39,999
93%
See All Competitors

LEAVE A REPLY