BYD ने पिछले माह इंडियन मार्केट में Tata और MG की को टक्कर देने के लिए अपनी नई बैटरी वाली कार को लॉन्च किया था। इंडियन मार्केट में BYD Atto 3 electric SUV के नाम से पेश की गई इस ई-कार की कीमत का खुलासा अब कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर कर दिया है। साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी बुकिंग 11 अक्टूबर से 50,000 रुपये की कीमत पर शुरू हुई इस Electric Car की अब तक लगभग 1,500 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। आइए जानते हैं आगे BYD Atto 3 electric SUV का क्या है प्राइस और क्या है इसे बुकिंग करने का तरीका।
BYD Atto 3 Price and Booking Detail
BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश किया है। वहीं, अगर आप इस कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो 50 हजार देकर साइट पर बुकिंग कर सकते हैं। इंडियन मार्केट में हुंडई कोना EV, टाटा नेक्सन EV Max और MG ZS EV से इसे चुनौती मिलनी तय मानी जा रही है।
BYD Atto 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
BYD Atto 3 में कंपनी ने 60.48 kWh बैटरी प्लेस की है जो 80 kW DC फास्ट चार्जिंग से लैस है। वहीं, कंपनी का कहना है कि कार की बैटरी 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज की जा सकती है। साथ ही कार में Type 2 AC चार्जर मिलता है जो कि 10 घंटे में कार को फुल चार्ज करने का दम रखता है।
इतना ही नहीं इस electric SUV में 3.3 kW लोड का पावर बैकअप मिलता है। इसके अलावा BYD Atto 3 में 7 kW AC चार्जर और 3kW पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स मिलता है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज कर कार को 521KM तक चलाया जा सकता है।
BYD Atto 3 Photos
वहीं, BYD Atto 3 में 6 साल/1.5 lakh km की वारंटी दे रही है। इसके अलावा बैटरी पैक पर 8 साल/1.60 lakh km की वारंटी दे रही है। हालांकि, प्रोमोशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 3 साल का 4G डाटा सब्सक्रिप्शन और 6 फ्री सर्विस मिलती हैं।