हाइलाइट्स
- Ather Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
- Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5384 रुपये की किस्त में खरीदा जा सकता है।
- एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80KMPH है।
इंडियन EV स्टार्टअप कंपनी Ather Energy अपने प्रीमियम और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पॉपुलर है। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। Ather Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर भी उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट पर ऐथर के स्कूटर पर कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना चुके हैं तो आज हम आपको एक जैसे ही दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X Gen 3 के ईएमआई ऑफर्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Ather 450X Gen 3 : ईएमआई ऑफर्स
Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,57,505 रुपये है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पर Flipkart Axis बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। इस स्कूटर को कई सारे बैंक पर EMI ऑफ़र भी मिल रहे हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कई बैंक तीन साल तक की ईएमआई ऑफ़र मिल रही हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5,384 रुपये प्रतिमाह की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है।
EMI PLANS
- 3 महीने के लिए EMI 53,732 रुपये
- 6 महीने के लिए EMI 27,334 रुपये
- 9 महीने के लिए EMI 18,613 रुपये
- 12 महीने के लिए EMI 14,217 रुपये
- 18 महीने के लिए EMI 9,901 रुपये
- 24 महीने के लिए EMI 7,712 रुपये
- 36 महीने के लिए EMI 5,460 रुपये
Ather 450X Gen 3 : स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
- रेंज 146 km
- मैक्सिमम स्पीड 80 km/h
- रेगूलर अपडेट
- ऑनबोर्ड नेविगेशन
- टाइम बेस्ड एडेप्टिव स्क्रीन स्क्रीन
- 4G Cat-4/WCDMS/EDGE कनेक्टिविटी, AGPS पोजिशिनिंग सिस्टम
- Bluetooth 4.2, BLE 5.0
Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7kWh लिथियन-आयन बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 55 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। ऐथर 450एक्स जेन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रियर व्यू मिरर और 12 इंच MRF टायर्स मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 111.6 किलो है। यह भी पढ़ें : Matter Energy ने पेश की गियर बॉक्स वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स
Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में पांच मोड – वार्प, स्पोर्ट्स, राइड, स्मार्ट इको और इको दिए हैं। Gen-3 के बूट स्पेस की बात करें तो यह 22 लीटर है। इस स्कूटर में 7.0-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक फ्रंट और बेस्ट ड्राइव सिस्टम दिया गया है।