नया फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सैमसंग आपके लिए शानदार ऑफ़र लेकर आया है। इस ऑफ़र के साथ आप जेब पर ज़्यादा बोझ डालते हुए अच्छा फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन ख़रीद सकते हैं। सैमसंग का यह फ़ोन अफोर्डेबल प्रीमियम स्मार्टफ़ोन है, जिसमें फ़्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। यह फ़ोन Samsung Galaxy S20 FE है, जिसके कुछ प्रमुख फ़ीचर्स की बात करें तो यह फ़ोन Qualcomm के Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में 120Hz रिफ़्रेश रेट वाला Super AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा, फ़ास्ट चार्ज, वायरलेस चार्जिंग और 5G कनेक्ट्विटी जैसे दमदार फ़ीचर्स मिलते हैं। यहां हम आपको Samsung Galaxy S20 FE स्मार्टफ़ोन के ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Samsung Galaxy S20 FE 5G : ऑफर डिटेल्स
Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफ़ोन की क़ीमत फ़िलहाल 40,999 रुपये हैं। इस फ़ोन पर मिल रहे ऑफ़र की बात करें तो इस फ़ोन पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही इस फ़ोन पर 3000 रुपये का सैमसंग अपग्रेड डील मिल रही है। ऑफ़र के साथ सैमसंग का यह फोन मात्र 32,999 रुपये की क़ीमत में मिल रहा है।
सैमसंग के अफोर्डेबल फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन पर मिल रही डील ऑफ़ लाइन मार्केट में मौजूद है। यह डील 17 नवंबर से 19 नवंबर तक ही मान्य है। यहां हम आपको सैमसंग के इस दमदार स्मार्टफ़ोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Samsung Galaxy S20 FE 5G : स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन में 6.5-इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में थिन बैजल और सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिए गए हैं। सैमसंग के इस फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9, रिफ्रेश रेट 120Hz और HDR10+ सर्टिफिकेशन दिया गया है।
सैमसंग के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 865 SoC और 8GB की रैम दिया गया है। फोन में 4,500 mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन IP68 रेटिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह भी पढ़ें : 108MP कैमरा और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ Oppo A1 Pro, जानें खूबियां
Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फ़ोन में 12MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP टेलीफ़ोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फ़ोन के फ़्रंट में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन Android 10 पर आधारित OneUI पर रन करता है। यह भी पढ़ें : मार्केट में कहर मचाने आ रहे हैं Vivo X90 और Vivo X90 Pro, मिलेगा सोनी का तड़गा कैमरा
क्या सैमसंग का यह फ़ोन ख़रीदना सही होगा?
Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में 2020 में लॉन्च किया है। वहीं इंडियन मार्केट में इस फ़ोन की एंट्री 2021 में हुई थी। सैमसंग के इस फ़ोन को अभी 32,999 रुपये की कीमत में ख़रीदना वैल्यू फ़ॉर मनी डील है। इस फ़ोन में प्रीमियम सेग्मेंट का क्वालकॉम Snapdragon 865 SoC दिया गया है। इसके साथ ही इस फ़ोन में सोनी का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। ऐसे में सैमसंग का यह फ़ोन इस क़ीमत में बेस्ट ऑप्शन होगा।