टेक्नो ने आज भारतीय बाजार में अपना सबसे पावरफुल मोबाइल फोन TECNO PHANTOM X2 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट से लैस यह स्मार्टफोन 12GB RAM और 5,160mAh Battery सपोर्ट करता है। वहीं 32MP सेल्फी तथा 50MP ट्रिपल रियर कैमरा इसके फोटोग्राफी सेग्मेंट को भी खास बनाता है। आगे हमने फैंटम एक्स2 प्रो 5जी फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस व सेल के जुड़ी जानकारी दी है।
TECNO PHANTOM X2 Pro 5G Price
टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो 5जी फोन भारत में सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च हुआ है। इस फोन में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन का प्राइस 49,999 रुपये है। इस टेक्नो मोबाइल को Moonlight Silver और Stardust Grey कलर में आने वाली 24 जनवरी से खरीदा जा सकेगा।
TECNO PHANTOM X2 Pro 5G Specifications
टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की लार्ज फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह कर्व्ड ऐज स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफोन का डायमेंशन 164.61×72.65×8.9एम है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए TECNO PHANTOM X2 Pro 5G फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं फोन के बैक पैनल पर क्वॉड फ्लैशलाइट से लैस ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस के साथ एफ/1.49 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल का थर्ट सेंसर शामिल है।
यह भी पढ़ें: 16GB RAM की ताकत और 5 कैमरा सेंसर के साथ Samsung Galaxy A23 5G फोन हुआ इंडिया में लॉन्च
टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो 5जी फोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 3.05गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यह टेक्नो फोन 5जीबी मैमोरी फ्यूजन तकनीक से लैस है जिसके चलते फोन को 17जीबी रैम पर परफॉर्म कराया जा सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी710 जीपीयू सपोर्ट करता है।
TECNO PHANTOM X2 Pro 5G डुअल सिम फोन है जिसमें 5जी और 4जी दोनों को चलाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है वहीं पावर बैकअप के लिए टेक्नो मोबाइल में 5,160एमएएच की तगड़ी बैटरी दी गई है जो 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।