OPPO A55 आ रहा है इंडिया, इस सस्ते फोन में मिलेगी 5000mAh Battery बैटरी और 6GB RAM

OPPO को लेकर कल ही यह खबर आई थी कि कंपनी इंडिया में बेहद जल्द अपनी ‘एफ19’ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन OPPO F19s लॉन्च करने वाली है। वहीं आज ओपो से जुड़ी एक और नई जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी अपनी ‘ए’ सीरीज़ का भी इंडिया में विस्तार करने की तैयारी में है और इसके तहत OPPO A55 स्मार्टफोन बेहद जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। ओपो ए55 फिलहाल चीन में सेल के लिए उपलब्ध है तथा अब यह फोन इंडियन मार्केट में भी एंट्री लेने वाला है।

OPPO A55 India Launch

ओपो ए55 के इंडिया लॉन्च की जानकारी टिपस्टर मुकुल शर्मा के जरिये सामने आई है। मुकुल ने OPPO A55 की कोई तय लॉन्च डेट तो नहीं बताई है लेकिन यह दावा जरूर किया है कि ओपो कंपनी अपने इस नए मोबाइल फोन को इसी महीने यानी सितंबर में ही भारत में लॉन्च कर देगी। गौरतलब है कि OPPO A55 5G कनेक्टिविटी के साथ चीन में लॉन्च किया गया था, ऐसे में भारत आने वाला ओपो ए55 5जी होगा या 4जी यह जानकारी तो कंपनी की घोषणा के बाद ही साफ हो पाएगी। Exclusive : OPPO A16 की भारत में जल्द होगी एंट्री, कम बजट में मिलेंगे शानदार फीचर्स

OPPO A55 5G Specification

चीन में लॉन्च हो चुके ओपो ए55 5जी फोन की बात करें तो यह डिवाईस 720 × 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। OPPO A55 5G फोन को एंडरॉयड 11 आधारित कलरओएस 11 पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डायमनसिटी 700 चिपसेट पर रन करता है। चीनी बाजार में यह फोन 6 जीबी रैम पर लॉन्च किया है।

5g-phone-oppo-a55-india-launch-soon-price-specs-sale-offer

OPPO A55 5G फोन फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमर सपोर्ट करता है। इस सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए OPPO A55 5G में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। उम्मीद है कि यही स्पेसिफिकेशन्स ओपो फोन के इंडियन मॉडल में मिलेगी।

LEAVE A REPLY