5G Services in India अब चर्चाओं से बाहर निकलकर हकीकत का रूप ले चुका है। देश में 5जी सेवाएं शुरू कर दी गई है और Jio तथा Airtel जैसी कंपनियों ने इंडिया के कई शहरों में अपना 5G Network भी चालू कर दिया गया है। मोबाइल यूजर्स में इस नई 5जी टेक्नोलॉजी को लेकर काफी उत्साह भी है तथा लोग अपने मोबाइल फोंस में 5जी चलाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन 5जी सर्विस शुरू होने के साथ ही इंडिया में 5G Fraud भी सामने लगे हैं। 5G sim upgrade के नाम पर लोगों से ठगी होने लगी है और इसे लेकर सायबर पुलिस ने भी चेतावनी जारी की है।
5G SIM Fraud की खबर गुरूग्राम से सामने आई है जहां की सायबर पुलिस ने लोगों को 5जी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी के प्रति जागरूकता फैलाते हुए इससे बचने की सलाह दी है। 5जी सर्विसेज लॉन्च होने के साथ ही इससे जुड़े फ्रॉड भी सामने लगे हैं। गुरूग्राम सायबर पुलिस सेल ने मोबाइल यूजर्स को सायबर अपराधियों से बचने की चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके कुछ फ्रॉड लोग 4G SIM को 5G SIM Card में अपग्रेड करने के नाम पर आम जनता से धोखाधड़ी कर रहे हैं।
5जी के नाम पर धोखा
5जी सिम फ्रॉड को लेकर लोगों को आगाह किया जा रहा है कि कुछ scammer 4जी सिम कार्ड को 5जी सिम में अपग्रेड के नाम मोबाइल यूजर के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। कुछ जगहों पर टेलीकॉलिंग के जरिये लोगों को फोन किए जा रहे हैं तथा उनकी सिम कार्ड को 5जी में अपग्रेड करने की बात कही जा रही है। इस अपग्रेडेशन के लिए उन लोगों के मोबाइल फोंस पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जा रहा है जिसके बताने के बाद मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकांउट में सेंध लगाई जा रही है।
फोन में ओटीपी से जरिये फ्रॉड करने के साथ ही सायबर अपराधी मोबाइल यूजर्स को 5जी अपग्रेड के लिंक भी भेज रहे हैं। इन लिंक्स पर क्लिक करते ही लोगों के स्मार्टफोंस को हैक कर लिया जा रहा है। मोबाइल फोन हैकिंग के जरिये उसमे मौजूद कॉन्टेक्टस तथा मैसेज का एक्सेस इन स्कैमर्स को मिल जाता है जिसके जरिये बैंक अकांउट के डिटेल प्राप्त कर ली जाती है तथा उसमें मौजूद पैसा निकाल लिया जाता है।
5G upgrade के ये सभी ओटीपी, एसएमएस तथा लिंक टेलीकॉम कंपनियों के नाम पर भेजे जा रहे हैं और इसके चलते मोबाइल यूजर के लिए खतरा ज्यादा बढ़ रहा है।