BSNL में नंबर पोर्ट कराओ और 5GB Data Free पाओ, कंपनी ने शुरू किया यह अनूठा ऑफर

Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने जब से अपने Mobile Recharge Plans को महंगा किया है, तब से ही मोबाइल यूजर्स इन प्राइवेट कंपनियों के परेशान और नाराज नज़र आ रहे हैं। तीनों की कंपनियों द्वार एक साथ Tariff Plan प्लान्स बढ़ाए जाने के बाद कस्टमर्स के पास चुनने का ऑप्शन भी नहीं बचा है। इसी मौके का फायदा उठाते हुए देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अनूठा ऑफर पेश किया है जिसके तहत किसी भी कंपनी का नंबर बीएसएनएल में Port करवाने पर कंपनी 5GB Data Free दे रही है।

इस फ्री डाटा ऑफर की जानकारी बीएसएनएल ने अपने ऑफिशियल ट्वीट हैंडल के जरिये दी है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने ट्वीट करते हुए ब​ताया है कि जो कोई भी मोबाइल यूजर अपने मौजूद मोबाइल ऑपरेटर को छोड़कर अपना मोबाइल नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करवाएगा उसे कंपनी की ओर से 5 जीबी इंटरनेट डाटा फ्री दिया जाएगा। कंपनी इस ऑफर को न्यू ईयर का तोहफा बता रही है तथा इसे हैशटैग #SwitchToBSNL के साथ प्रोमोट कर रही है।

यह है BSNL Offer

कंपनी ने ट्वीट करते हुए साफ बता दिया है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही पेश किया गया है जो आने सिर्फ आने वाली 15 जनवरी तक ही वैध रहेगा। यानी जो भी मोबाइल उपभोक्ता Number Port करवाकर बीएसएनएल से जुड़ना चाह रहे हैं उसे 15 जनवरी से पहले ऐसा करने पर 5 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। यह डाटा 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा जो चुने गए प्लान की वैधता के हिसाब से भी काम करेगा। बीएसएनएल ने नंबर पोर्ट करवाने वाले यूजर्स के लिए एक WhatsApp Number भी शेयर किया है। यह भी पढ़ें : Jio के पास भी नहीं BSNL के इस ऑफर का तोड़, इन सभी प्लान पर फ्री मिलेगा 2000 रुपए से भी महंगा गिफ्ट

BSNL Network पर ऐसे Mobile Number Port

Jio, Airtel या Vi, जिस भी कंपनी का नंबर है उससे 1900 पर मैसेज सेंड करना है। इस एसएमएस में PORT और एक स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर​ लिखना है जो कुछ इस ​तरह होगा – PORT 901#####88. मैसेज सेंड होने के बाद 1901 नंबर से एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें 8 अंको का UPC यानी Unique Porting Code होगा।

know how to port Reliance Jio Airtel Vodafone Idea Mobile number to BSNL network

इस यूनिक पोर्टिंग कोड को बीएसएनएल स्टोर या सिम बेचने वाली किसी भी मोबाइल शॉप पर ले जाकर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ भरना होगा जिसके बाद नई BSNL SIM दे दी जाएगी। ध्यान रहे कि यह पोर्टिंग कोड सिर्फ 4 दिनों के लिए ही मान्य होता है तथा जम्मू-कश्मीर, असम और उत्तरपूर्वी सर्किल में यह वैधता 15 दिनों की होगी।

LEAVE A REPLY