बड़ी बैटरी तो आजकल लगभग सभी टेक ब्रांड्स अपने स्मार्टफोंस में लेकर आ रहे हैं। हैवी बैटरी को चार्ज करने में ज्यादा समय बर्बाद ना हो इसके लिए फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा रही है। लेकिन इंडिया का नंबर वन ब्रांड Xiaomi अब इस फास्ट चार्जिंग को सुपर से भी उपर बना रही है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि आने वाली 6 जनवरी को भारत में 120W HyperCharge तकनीक वाला देश का पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा जो Xiaomi 11i नाम के साथ इंडिया में एंट्री लेगा।
Xiaomi 11i HyperCharge इंडिया लॉन्च की अनाउंसमेंट कंपनी की ओर से कर दी गई है। शाओमी ने बताया है कि कंपनी का यह आगामी स्मार्टफोन आने वाली 6 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह मोबाइल फोन सिर्फ 15 मिनट में ही डिवाईस को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा। इस स्मार्टफोन मॉडल के साथ ही Xiaomi 11i Series में और भी मॉडल शामिल हो सकते हैं जिनके नाम और कीमत की जानकारी 6 जनवरी को ही पुख्ता हो पाएगी।
P̵a̵t̵i̵e̵n̵c̵e̵ ̵i̵s̵ ̵p̵o̵w̵e̵r̵.
̵K̵n̵o̵w̵l̵e̵d̵g̵e̵ ̵i̵s̵ ̵p̵o̵w̵e̵r̵.POWER IS POWER.
Redefine power with #Xiaomi11iHypercharge: 120 Watt Hypercharge to fuel 100% in just 15 mins.
Witness the #𝘏𝘺𝘱𝘦𝘳𝘤𝘩𝘢𝘳𝘨𝘦𝘙𝘦𝘷𝘰𝘭𝘶𝘵𝘪𝘰𝘯 on 6th Jan: https://t.co/gh6YKt60lT pic.twitter.com/DGou4Eeywr
— Xiaomi India | #Xiaomi11iHypercharge ⚡ (@XiaomiIndia) December 22, 2021
Xiaomi 11i HyperCharge की स्पेसिफिकेशन्स
माना जा रहा है कि शाओमी 11आई हायपरचार्ज स्मार्टफोन रेडमी नोट 11 प्रो प्लस का ही रिब्रांडिड वर्ज़न हो सकता है। ऐसे में इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इंटरनेशनल बाजार में यह शाओमी फोन 6.67 इंच की एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इस मजबूत कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से कोटेड रखा है। यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचाने आ रही Realme GT 2 सीरीज, 4 जनवरी को होगी लॉन्च
Redmi Note 11 Pro+ एक 5जी फोन है जो एंडरॉयड ओएस के साथ मीयूआई पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डिमेनसिटी 920 चिपसेट दिया गया है। यह मोबाइल फोन LPDDR4x RAM और UFS 3.1 Storage तकनीक से लैस है। उम्मीद है कि इंडिया में यह शाओमी 11आई हायपरचार्ज मॉडल 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च होगा।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 11 प्रो+ में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल क अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह शाओमी फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच बैटरी फोन में मौजूद है।