यदि आप बेस्ट ऑफर में फोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो फिर OPPO के इस फोन को आप देख सकते हैं। इस फोन को पर 6,000 रुपये की छूट दी जा रही है और आप इसे 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं। सबसे बड़ी खूबी है फोन में आपको 6GB की रैम के साथ 128GB की मैमारी, 5,000 mAh की बैटरी और क्वाड रियर कैमर मिलेगा। अब आप यही सोच रहे होंगे कि मैं किस फोन की बात कर रहा हूं तो बता दूं कि यह फोन है OPPO A54। यह फोन अमेज़न इंडिया पर लिमिटेड टाइम आॉफर के साथ आया है जहां इस पर भारी छूट उपलब्ध है। सबसे खास बात कही जा सकती है कि कम रेंज के इस फोन में आपको 6GB की रैम के साथ 128GB की मैमोरी और 5,000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
OPPO A54 के प्राइस और ऑफर्स
जैसा कि हमने बताया अमेजन इंडिया पर इस फोन की MRP 17,990 रुपये है। वहीं कंपनी इस पर 6,000 रुपये की छूट दे रही है। ऐसे में इसे 11,990 रुपये में लिया जा सकता है। परंतु खास बात यह कही जा सकती है कि इसके अलावा भी कई तरह के ऑफर उपलब्ध हैं। जैसे कि यदि आपके पास HSBC का कार्ड है तो फिर आप इस फोन की खरीदारी पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। इसके साथ ही यह फोन 538 रुपये के नो कॉस्ट EMI पर भी लिया जा सकता है। अमेज़न द्वारा इस पर आईसीआईसाइआई बैंक के साथ मिलकर ऑफर भी दिया जा रहा है। जहां Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 300 कैशबैक के साथ 1,500 रिवार्ड और 3 प्रतिशत का अतिरिक्त पे बैक दे रहा है। ऐसे में इस डील को खराब नहीं कहा जाएगा क्योंकि प्राइस के हिसाब से फोन के स्पेसिफिकेशन काफी अच्छे हैं। इसे भी पढ़ें : लॉन्च हुआ नोकिया का कम कीमत वाला सस्ता Nokia G400 5G Smartphone, देखें स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस
OPPO A54 के स्पेसिफिकेशन
OPPO A54 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.51 इंच की स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने आपीएस एलसीडी डिसप्ले का उपयोग किया और यह एचडी$ रेजल्यूशन के साथ आता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें आपको मीडियाटेक हेलियो पी35 मदरबोर्ड लगा है जो 2.4GHz के ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। हालांकि सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि कम रेंज के इस फोन में 6GB रैम के साथ आपको 128GB की स्टोरेज मिल जाती है जो कि इस बजट में काफी कम हैं। इसे भी पढ़ें : iPhone 14 Series 7 सितंबर को होगी लॉन्च, आ सकते हैं iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max
वहीं कैमरे के लिए OPPO A54 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा 13 MP का है। इसके साथ ही 13 MP का वाइड एंगल, 2 MP का डेफ्थ और 2 MP का ही मैक्रो सैंसर दिया गया है। सेल्फी में भी यह फोन कम नहीं है। इसमें आपको 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। रही बात बैटरी की तो 5,000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है।