सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर टेक कंपनी TECNO Mobiles पिछले कुछ दिनों से इंडिया में काफी सक्रिय है। हाल ही में कंपनी ने 6,299 रुपये वाला TECNO POP 5 LTE और 8,499 रुपये की कीमत वाला TECNO POP 5 Pro भारत में लॉन्च किया था। वहीं आज टेक्नो ने एक और नया मोबाइल फोन TECNO POVA Neo भी इंडिया में लॉन्च कर दिया है। 6,000mAh Battery और 6GB RAM वाला टेक्नो पोवा नियो 12,999 रुपये में इंडिया में लॉन्च हुआ है जिसके साथ 1,499 रुपये की कीमत वाला Tecno earbuds भी फ्री मिल रहा है।
TECNO POVA Neo
टेक्नो पोवा नियो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1640 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की एचडी+ डॉट नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 262पीपीआई और 480निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। TECNO POVA Neo को IPX2 सर्टिफाइड बनाया है जो इसे पानी की छींटों से सुरक्षित रखता है। इस फोन का डायमेंशन 171.39×77.25×9.1एमएम है तथा भारत में Obsidian Black, Geek Blue और POWEHI Black कलर में लॉन्च हुआ है।
TECNO POVA Neo एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो हाईओएस 7.6 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करने वाले आक्टकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी25 चिपसेट दिया गया है। यह टेक्नो मोबाइल 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 5GB Virtual RAM भी सपोर्ट करता है। यानी जरूरत पड़ने पर यह 11 जीबी रैम की परफॉर्मेंस दे सकता है। यह फोन 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए टेक्नो पोवा नियो में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड एलईडी फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह टेक्नो फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो डुअल फ्लैश के साथ मिलकर काम करता है।
TECNO POVA Neo एक रियल डुअल सिम फोन है जो डुअल 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए टेक्नो पोवा नियो में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि एक बार के चार्ज में यह फोन 55 दिनों तक ऑन रह सकता है।