6,000mAh Battery वाला iTel P40 सिर्फ 7,699 रुपये में हुआ लॉन्च, एक बार के चार्ज में चलेगा 57 दिन!

Highlights
  • आईटेल पी40 की मुख्य यूएसपी इसकी 6,000एमएएच बैटरी है।
  • कंपनी के अनुसार यह सिंगल चार्ज में 57 दिन स्टैंडबॉय पर रहता है।
  • iTel P40 एंड्रॉयड ‘गो’ एडिशन पर लॉन्च किया गया है।

टेक ब्रांड आईटेल ने आज भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट मोबाइल फोन iTel P40 लॉन्च किया है। यह सस्ता स्मार्टफोन 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ लाया गया है जो कंपनी के दावेनुसार एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह फोन 57 दिन का स्टैंडबॉय टाईम देने की क्षमता रखता है। आगे आप सस्ते आईटेल पी40 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

6000mah battery phone itel p40 price specifications

आईटेल पी40 का प्राइस

iTel P40 को कंपनी की ओर से फिलहाल सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है जो 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 7699 रुपये है। यह फोन मैमोरी फ्यूज़न तकनीक से लैस है जिसके चलते इसे 7जीबी रैम की पावर मिलती है। आईटेल पी40 को Force Black, Dreamy Blue और Luxurious Gold कलर में बाजार में उतारा गया है।

itel-p40-price

आईटेल पी40 की स्पेसिफिकेशन्स

iTel P40 स्मार्टफोन 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की लार्ज एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन आईपीएस पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन के उपरी ओर ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है। इसके तीन किनारे तो बेजल लेस हैं लेकिन नीचे चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है।

itel-p40-specs

आईटेल पी40 एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर लॉन्च हुआ है जो UNISOC SC9863A आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। एंड्रॉयड गो एडिशन होने के लिए इस फोन में गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड व इंस्टाल किया जा सकता है। बता दें कि ये ऐप्स कम स्टोरेज घेरती है तथा कम रैम व हल्के प्रोसेसर पर भी स्मूथ काम करती है।

6000mah battery phone itel p40 price specifications

फोटोग्राफी के लिए आईटेल पी40 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर फ्लैश लाईट से लैस एफ/1.85 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी क्यूवीजीए लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के इस मोबाइल फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ​मौजूद है।

itel-p40-battery

iTel P40 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई के साथ मिलकर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां मोबाइल के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए आईटेल पी40 में 6,000एमएएच की तगड़ी बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

LEAVE A REPLY