TECNO Mobile ने पिछले हफ्ते ही भारत में अपनी बिल्कुल नई ‘पॉप सीरीज़’ आगाज़ किया है। इस सीरीज़ के तहत कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन Tecno POP 5 LTE नाम के साथ मार्केट में उतारा है जो सिर्फ 6,299 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। सस्ते स्मार्टफोंस बनाने के लिए मशहूर यह कंपनी अब इस सीरीज़ का विस्तार करने हुए एक और नया मोबाइल फोन इंडिया में लॉन्च करने जा रही है जो Tecno POP 5 Pro नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा।
Tecno POP 5 Pro के लॉन्च की जानकारी कंपनी ने अपने ट्वीट हैंडल के जरिये दे दी है। टेक्नो ने टीज़र वीडियो शेयर करते हुए बता दिया है कि आने वाले दिनों में जल्द ही टेक्नो पॉप 5 प्रो स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। फोन के नाम से पर्दा उठाने के साथ ही कंपनी ने यह खुलासा भी कर दिया है कि इस नए टेक्नो मोबाइल में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जाएगी। इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच वाली लार्ज डिसप्ले देखने को मिलेगा जिसके साथ फ्रंट फ्लैश भी मौजूद रहेगी। Tecno POP 5 Pro की लॉन्च की घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी।
Break free from the constraints of low battery, #PopAheadInLife with POP 5 Pro's long-lasting 6000mAh battery.#TECNO #ComingSoon #StayTuned #PopAhead #POP5Pro pic.twitter.com/tp0Q8KGfro
— TecnoMobileInd (@TecnoMobileInd) January 16, 2022
Tecno POP 5 LTE
टेक्नो पॉप 5 एलटीई की बात करें तो यह फोन 6,299 रुपये में लॉन्च हुआ है जो 2 जीबी रैम तथा 32 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। यह टेक्नो मोबाइल 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.52 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है तथा आईपीएक्स2 सर्टिफाइड है। यह भी पढ़ें : 4GB RAM और 5,050mAh Battery के साथ सामने आया नया नोकिया फोन Nokia G21, देखें क्या होगी स्पेसिफिकेशन्स
TECNO POP 5 LTE को एंडरॉयड 11 ‘गो एडिशन’ पर लॉन्च किया गया है जो हाईओएस 7.6 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन मे 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो ए25 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन पावरवीआर जीई8320 जीपीयू सपोर्ट करता है। डुअल सिम और 4जी एलटीई के साथ ही फोन में 3.5एमएम जैक, एफएम रेडियो और अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह नया टेक्नो फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Tecno POP 5 LTE फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।