TECNO Mobile ने इंटरनेशनल मार्केट में एक नया स्मार्टफोन पेश किया है। यह मोबाइल फोन Tecno Pova Neo नाम के साथ बाजार में उतारा गया है जो फिलहाल नाइजीरिया में लॉन्च हुआ है। यह एक लो बजट डिवाईस है जो 6,000mAh battery, 13MP Camera और 4GB RAM जैसी स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। नाइजीरिया में यह फोन NGN 75,100 में लॉन्च हुआ है जो इंडियन करंसी अनुसार 13,800 रुपये के करीब है। चलिए देखते हैं क्या है इस फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स।
Tecno Pova Neo
टेक्नो पोवा नियो को कंपनी की ओर से 720 × 1640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की लार्ज एचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती हैं। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84.8 प्रतिशत का है तथा फोन की डिसप्ले 262पीपीआई सपोर्ट करती है। नए टेक्नो फोन का डायमेंशन 171.39 x 77.25 x 9.1एमएम है। नाइजीरियन मार्केट में यह टेक्नो मोबाइल Geek blue, Obsidian और Powehi कलर में पेश किया गया है।
Tecno Pova Neo एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो हाईओएस 7.6 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है। चिपसेट का कोडनेम अभी सामने नहीं आ पाया है, जिसकी डिटेल जल्द ही अपडेट की जाएगी। इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड भी किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 64MP Rear और 20MP Selfie Camera के साथ Xiaomi 11 Youth Vitality Edition हुआ लॉन्च, देखें फुल स्पेक्स
फोटोग्राफी के लिए इस नए टेक्नो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेटअप क्वॉड एलईडी फ्लैश से लैस है जिसके साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप के सेकेंडरी कैमरा लेंस की डिटेल और मेगापिक्सल पावर अभी सामने नहीं आई है। यह कैमरा आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस फीचर से लैस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस टेक्नो फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Tecno Pova Neo एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए नए टेक्नो फोन में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर ही इस फोन में 3 घंटे तक गेम खेला जा सकता है।