32MP Selfie कैमरे वाला OPPO F23 5G फोन हुआ इंडिया में लॉन्च, इसमें मिलती है 16GB RAM की पावर

Highlights
  • यह Qualcomm Snapdragon 695 पर चलता है।
  • इसमें 8जीबी इंटरनल + 8जीबी वचुर्अल रैम मौजूद है।
  • फोन 18 मिनट में ही 0 से 50% चार्ज हो सकता है।

ओपो ने आज भारतीय बाजार में अपनी ‘एफ’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन OPPO F23 5G इंडिया में लॉन्च कर दिया है। यह ओपो मोबाइल बेहद ही स्टाईलिश लुक के साथ एडवांस फीचर्स और शानदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। ओपो एफ23 5जी प्राइस से लेकर इस फोन के जुड़ी सभी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Show Full Article

oppo-f23-5g-india

ओपो एफ23 5जी का प्राइस कितना है

ओपो एफ23 5जी फोन सिंगल मैमोरी वेरिएंट में इंडिया में लॉन्च हुआ है। इसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। इस मोबाइल फोन को आने वाली 18 मई से Bold Gold और Cool Black कलर में खरीदा जा सकेगा। ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, HDFC और SBI Cards पर कंपनी 10 प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट भी देगी।

64 mp camera phone OPPO F23 5G launched in india know price and specifications

ओपो एफ23 5जी के फीचर्स कैसे हैं

  • यह ओपो मोबाइल 13 5G Bands सपोर्ट करता है। इन बैंड्स पर Jio और Airtel के 5जी नेटवर्क को चलाया जा सकता है।
  • कंपनी के अनुसार सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने पर ही यह फोन 6 घंटे का कॉलिंग टाईम दे सकता है।
  • Smart RAM Expansion फीचर के जरिये यह फोन 16जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है।
  • ओपो एफ23 5जी में 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
  • इसमें 40X Microlens दिया गया है जो बेहद नज़दीक के शॉट कैप्चर करने में सक्षम है।
  • यह फोन IP54 सर्टिफाइड है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है।
  • 64 mp camera phone OPPO F23 5G launched in india know price and specifications

    ओपो एफ23 5जी की स्पेसिफिकेशन्स कैसी है

    ओपो एफ23 5जी की डिस्प्ले

  • 6.72″ FHD+ Screen
  • 120Hz Refresh Rate
  • OPPO F23 5G फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ पर काम करती है। डिस्प्ले पर 680निट्स ब्राइटनेस और 391पीपीआई जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी ने इस फोन को पांडा ग्लास से प्रोटेक्ट किया है।

    ओपो एफ23 5जी का प्रोसेसर

  • 8GB Extended RAM
  • Qualcomm Snapdragon 695
  • ओपो एफ23 5जी एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो कलरओएस 13.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यह ओपो फोन 8जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जिससे इंटरनल रैम मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 619 जीपीयू मौजूद है।

    ओपो एफ23 5जी का कैमरा

  • 32MP Front Camera
  • 64MP Rear Camera
  • फोटोग्राफी के लिए OPPO F23 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस और एफ/3.3 अपर्चर 2 मेगापिक्सल माइक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह ओपो मोबाइल एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    ओपो एफ23 5जी की बैटरी

  • 5,000mAh Battery
  • 67W SUPERVOOC Charging
  • OPPO F23 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इसके साथ ही यह ओपो मोबाइल 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 18 मिनट में ही इस फोन की बैटरी 0 से 50% तक चार्ज हो सकती है तथा 48 मिनट में 0 से 100% हो सकती है।

    Key Specs

    OPPO F23
    Qualcomm Snapdragon 695 | 8 GBProcessor
    6.72 inches (17.07 cm) Display
    64 MP + 2 MP + 2 MPRear camera
    32 MPSelfie camera
    5000 mAh Battery
    See Full Specs
    OPPO F23 Price
    Rs. 24,999
    Go To Store
    Rs. 24,999
    Go To Store
    See All Prices

    Best Competitors

    See All Competitors

    LEAVE A REPLY