ओपो एफ23 5जी का प्राइस कितना है
ओपो एफ23 5जी फोन सिंगल मैमोरी वेरिएंट में इंडिया में लॉन्च हुआ है। इसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। इस मोबाइल फोन को आने वाली 18 मई से Bold Gold और Cool Black कलर में खरीदा जा सकेगा। ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, HDFC और SBI Cards पर कंपनी 10 प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट भी देगी।
ओपो एफ23 5जी के फीचर्स कैसे हैं
ओपो एफ23 5जी की स्पेसिफिकेशन्स कैसी है
ओपो एफ23 5जी की डिस्प्ले
OPPO F23 5G फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ पर काम करती है। डिस्प्ले पर 680निट्स ब्राइटनेस और 391पीपीआई जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी ने इस फोन को पांडा ग्लास से प्रोटेक्ट किया है।
ओपो एफ23 5जी का प्रोसेसर
ओपो एफ23 5जी एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो कलरओएस 13.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यह ओपो फोन 8जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जिससे इंटरनल रैम मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 619 जीपीयू मौजूद है।
ओपो एफ23 5जी का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए OPPO F23 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस और एफ/3.3 अपर्चर 2 मेगापिक्सल माइक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह ओपो मोबाइल एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
ओपो एफ23 5जी की बैटरी
OPPO F23 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इसके साथ ही यह ओपो मोबाइल 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 18 मिनट में ही इस फोन की बैटरी 0 से 50% तक चार्ज हो सकती है तथा 48 मिनट में 0 से 100% हो सकती है।