वीवो कंपनी ने अप्रैल महीने में अपनी Vivo V21 Series भारतीय बाजार में उतारी थी जिसमें मिडबजट स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे। वहीं अब कंपनी ने इसी सीरीज़ का एक और नया मोबाइल फोन Vivo V21s 5G लॉन्च कर दिया है। वीवो वी21एस 5जी फोन ताईवान में लॉन्च हुआ है जो 64MP Camera, 8GB RAM, MediaTek Dimensity 800U चिपसेट और 33W fast charging जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। आगे Vivo V21s 5G Price और Specifications की फुल डिटेल्स दी गई है।
Vivo V21s 5G Specifications
वीवो वी21एस 5जी फोन 2404 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली यह स्क्रीन 800निट्स ब्राइटनेस, 60,00,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और एचडीआर10+ जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। इस नए वीवो मोबाइल फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
Vivo V21s 5G फोन एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 12 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 800यू चिपसेट दिया गया है। वीवो वी21एस 5जी फोन 4जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जिसकी मदद से यह वीवो मोबाइल 12जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है। वहीं स्मार्टफोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।
यह भी पढ़ें: OPPO Reno 9, Reno 9 Pro और Reno 9 Pro+ 24 नवंबर को होंगे लॉन्च! लुक और कैमरा होगा कमाल
फोटोग्राफी के लिए Vivo V21s 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो मोबाइल एफ/2.0 अपर्चर वाला 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo V21s 5G फोन पावर बैकअप के लिए 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करने वाली 4,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन में 3.5एमएम जैक, एनएफसी, ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं तथ यह फोन 5जी व 4जी दोनों पर काम करता है। वीवो वी21एस 5जी फोन का डायमेंशन 159.68 X 73.90 X 7.39एमएम और वज़न 177ग्राम है।
Vivo V21s 5G Price
वीवो वी21एस 5जी फोन ताईवान में सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है जो 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत NT$ 11,490 है जो भारतीय करंसी अनुसार 30,000 रुपये के करीब है। यह वीवो मोबाइल इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा या नहीं यह अभी पुख्ता नहीं हो पाया है लेकिन विदेशी बाजार में इस फोन ने Dark Blue और Colorful कलर में एंट्री ली है।