- iQOO Z7 5G इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में बिकेगा।
- 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम के साथ इसे 16जीबी रैम पावर मिलती है।
- यह आईकू फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 920 पर काम करता है।
iQOO Z7 5G आज इंडिया में लॉन्च हो गया है। यह मोबाइल फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आया है जो मीडियाटेक डिमेनसिटी 920 चिपसेट पर काम करता है। यह फोन 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम तकनीक से लैस है जो इसे 16जीबी रैम तक की परफॉर्मेंस प्रदान करती है। वहीं 64 मेगापिक्सल कैमरा इस फोन की बड़ी खूबी है। आगे आप आईकू ज़ेड7 5जी फोन की कीमत, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पढ़ सकते हैं।
आईकू ज़ेड7 5जी की कीमत
iQOO Z7 5G दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। इसी तरह बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसका प्राइस 19,999 रुपये है। यह मोबाइल फोन Pacific Night और Norway Blue कलर में शॉपिंग साइट अमेज़न से खरीदा जा सकता है। गौरतलब है कि HDFC और SBI कार्ड यूजर्स को 1500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा।
आईकू ज़ेड7 5जी की स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Z7 स्मार्टफोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.38 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह फोन स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया है।
आईकू ज़ेड7 एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 13 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलने वाली मीडियाटेक डिमेनसिटी 920 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी68 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह फोन 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम सपोर्ट करता है जिससे आईकू ज़ेड7 16जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है।
फोटोग्राफी के लिए iQOO Z7 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ओआईएस फीचर से लैस है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का बोका लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आईकू ज़ेड7 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट लेंस दिया गया है।
iQOO Z7 5G डुअल सिम फोन है जिसमें 5जी और 4जी दोनों सिम चला सकते हैं। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,500एमएएच बैटरी दी गई है जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। मोबाइल की बैटरी सिर्फ 25 मिनट में ही 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। यह फोन आईपी54 रेटिड है जो इसे वॉटर व डस्टप्रूफ बनाता है।
Key Specs
iQOO Z7
MediaTek Dimensity 920 MT6877T | 6 GBProcessor
6.38 inches (16.21 cm) Display
64 MP + 2 MPRear camera
16 MPSelfie camera
4500 mAh Battery
Best Competitors
iQOO Z7 Images









































