It's time to say hello to stunning visuals, elevate your camera game to the next level and shoot your shot with #iQOOZ7 5G, our #FullyLoaded Smartphone for a #FullyLoadedYou! 📷📱#ComingSoon on @amazonIN pic.twitter.com/B4xB4u9C65
— iQOO India (@IqooInd) March 6, 2023
iQOO Z7 5G लॉन्च डेट
आईकू इंडिया ने अभी फोन लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है लेकिन कंपनी iQOO Z7 5G के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है, जिसके विजेताओं की घोषणा 21 मार्च को होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह स्मार्टफोन इसी दिन यानी 21 मार्च को लॉन्च हो सकता है। वहीं दूसरी ओर एक गूगल ऐड भी लीक में सामने आ रही है और उसमें भी लॉन्च डेट 21 मार्च बताई जा रही है। बहरहाल फोन की पुख्ता लॉन्च डेट के लिए कंपनी अनाउंसमेंट का इंतजार किया जा रहा है।
iQOO Z7 5G स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Z7 5G को 6.4 इंच डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी। इस स्क्रीन पर एचडीआर10+ दिया जाएगा जिसके साथ 1200हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट जैसे फीचर्स भी मौजूद रहेंगे। यह आईकू फोन भारतीय बाजार में मीडियाटेक डिमेनसिटी 920 चिपसेट पर लॉन्च होगा। यह मोबाइल गेमिंग के लिए खास होगा जिसमें अल्ट्रा गेमिंग मोड तथा 4डी गेम वायब्रेशन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
आईकू ज़ेड7 5जी के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,500एमएएच बैटरी दी जाएगी। सोर्स के अनुसार भारतीय बाजार में यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी कीमत 20 हजार के बजट में होगी।