वीवो वी27 सीरीज़ इंडिया में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी की ओर से Vivo V27 और Vivo V27 Pro भारतीय बाजार में उतारे जा चुके हैं जो कुछ ही दिनों में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इंडियन वीवो फैंस को उम्मीद थी कि इनके साथ ही कंपनी Vivo V27e भी लेकर आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। परंतु आज कंपनी की ओर से यह मोबाइल फोन मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। वीवो वी27ई के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
Vivo V27e Price
वीवो वी27ई की कीमत की बात करें तो यह मोबाइल फोन फिलहाल सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही बाजार में लाया गया है। मलेशिया में यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 1,299 RM है। यह दाम भारतीय करंसी अनुसार 23,900 रुपये के करीब है। मलेशियन मार्केट में यह स्मार्टफोन Lavender Purple, Glory black और Lively Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo V27e Specifications
वीवो वी27ई स्मार्टफोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.62 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। कंपनी की ओर से इस मोबाइल फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस किया है। इस फोन का डायमेंशन 162.51 × 75.81 × 7.80एमएम और वजन 186ग्राम है।
Vivo V27e एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 13 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,600एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करता है। यह वीवो फोन 19 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो वी27ई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर 2 मेगापिक्सल बोका लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo V27e में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।