iQOO इस वक्त स्मार्टफोन मार्केट के सबसे नए ब्रांड्स में से एक है। 2019 में अस्तित्व में आईकू ब्रांड ने चुनिंदा मोबाइल मॉडल्स के दमपर ही लाखों की फैन फॉलोइंग बना ली है। भारत में भी आईकू फोन पंसद करने वाले लोगों की तादाद काफी बड़ी है। पिछले साल दिसंबर महीने में इस कंपनी ने iQOO U5 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसका अपग्रेडेड मॉडल iQOO U5x इसी साल मार्च महीने में बाजार में उतारा गया था। वहीं अब इसी ‘यू5 सीरीज़’ को आगे ले जाते हुए आईकू ने एक और नया स्मार्टफोन iQOO U5e भी टेक मंच पर पेश कर दिया है जो 6GB RAM, MediaTek Dimensity 700 और Android 12 से लैस है।
iQOO U5e
आईकू यू5ई स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में विश्व की अन्य मार्केट्स में एंट्री ले सकता है। इस मोबाइल फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iQOO U5e को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की बड़ी एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह डिसप्ले 16.7एम कलर और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है।
iQOO U5e स्मार्टफोन को नए एंडरॉयड 12 पर लॉन्च किया गया है जो ओरिजन ओएस ओशियन के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला 64बिट आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह आईकू मोबाइल माली-जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है। आईकू यू5ई स्मार्टफोन LPDDR4X RAM और UFS2.1 Storage तकनीक पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए आईकू यू5ई डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह 4जी फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।
iQOO U5e प्राइस
यह नया आईकू स्मार्टफोन चीन में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम सपोर्ट करता है वहीं बड़े वेरिएंट में 6 जीबी रैम दी गई है। ये दोनों ही वेरिएंट्स 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो iQOO U5e 4GB + 128GB CNY1,399 यानी तकरीबन 16,500 रुपये तथा 6GB + 128GB वेरिएंट CNY1,499 यानी तकरीबन 17,600 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।