Samsung Galaxy A54 5G के फीचर्स का हुआ खुलासा
सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन गीकबेंच पर SM-A546B मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। यह लिस्टिंग 9 दिसंबर की है जहां गैलेक्सी ए54 5जी को सिंगल-कोर में 776 स्कोर मिला है तथा मल्टी-कोर में इस सैमसंग फोन को 2599 स्कोर दिया गया है। हालांकि ये अभी शुरुआती स्कोर हैं जब फोन लॉन्च होगा तो आपको कुछ अलग रिजल्ट मिलेंगे। गीकबेंच पर सामने आए अन्य फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy A54 5G को लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 से लैस बताया गया है। साथ ही इस फोन में वनयूआई स्कीन देखने को मिलेगा।
फोन को गीकबेंच पर 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं खबर है कि यह स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट हो सकता है तथा बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम दी जा सकती है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने का भी खुलासा हुआ हैै जो 2.40गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर काम करेगा। ग्राफिक्स के लिए फोन में माली जी68 जीपीयू दिया जाएगा। साफ तो नहीं हो पाया है लेकिन उम्मीद है कि गैलेक्सी ए54 5जी सैमसंग एक्सनॉस 1380 चिपसेट पर रन करेगा।
ऐसी हो सकती है Samsung Galaxy A54 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आए लीक्स व सर्टिफिकेशन्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.4 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है तथा फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। यह सैमसंग फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,100एमएएच बैटरी दी जा सकती है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करेगी।