Realme C55 लॉन्च डेट आई सामने, 64MP Camera के साथ होगी मार्केट में एंट्री, मिलेगी 16GB RAM की पावर

Realme C55 price and specifications
Highlights

  • Realme C55 स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च होगा।
  • इस दिन यह फोन इंडोनेशियन मार्केट में लाया जाएगा।
  • इंडो​नेशिया के बाद रियलमी सी55 जल्द भारत भी आएगा।

Realme C55 स्मार्टफोन को लेकर बीते दिनों में कई लीक्स सामने आ चुके हैं। कंपनी के वीपी माधव सेठ भी अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये टीज़ कर चुके हैं ​कि यह मोबाइल जल्द भारत में एंट्री लेने वाला है। लेकिन इंडिया लॉन्च से पहले यह स्मार्टफोन इंडोनेशिया में दस्तक देने जा रहा है। कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि रियलमी सी55 7 मार्च को लॉन्च होगा और सबसे पहले इंडोनिशयन मार्केट में उपलब्ध होगा।

Show Full Article

Realme C55 Launch Date

रियलमी कंपनी की ओर से अनाउंस कर दिया गया है कि Realme C55 7 मार्च को इंडोनेशिया में लॉन्च होगा। इस फोन का प्रोडक्ट पेज भी लाइव कर दिया गया है जहां मोबाइल की फोटोज़, फीचर्स व कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है। 7 मार्च को लॉन्च होने के बाद फोन की फ्लैश सेल 8 मार्च को ही शुरू हो जाएगी तथा यह Rainy Night और Sunshowers कलर में बिकेगा। इस बात के पुख्ता आसार है कि इंडोनेशिया लॉन्च से पहले ही कंपनी रियलमी सी55 इंडिया लॉन्च डेट भी अनाउंस कर सकती है।

realme-c55-specs

Realme C55 Specifications

  • 90Hz FHD+ LCD display
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • MediaTek Helio G88
  • 64MP Rear Camera
  • 5,000mAh battery
  • 33W SuperVOOC charging
  • रियलमी इंडोनेशिया वेबसाइट पर सी55 स्मार्टफोन की कई अहम डिटेल्स सार्वजनिक कर दी गई है। कंपनी की ओर से खुलासा कर दिया गया है कि यह मोबाइल फोन मीडियाटेक हीलियो जी88 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। वेबसाइट पर यह फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में​ लिस्ट हुआ है जिनमें 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज शामिल है। Realme C55 8जीबी डायनॉमिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस होगा जिसके चलते फोन को 16जीबी रैम तक की परफॉर्मेंस पावर मिल पाएगी।

    realme-c55-price

    Realme C55 में फोटोग्राफी के लिए ​डु​अल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। वेबसाइट के अनुसार रियलमी सी55 स्मार्टफोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च होगा तथा यह स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

    realme-c55

    पावर बैकअप के लिए रियलमी सी55 को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर ​उतारा जाएगा जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करेगी। बता दें कि इस फोन की थिकनेस 7.89एमएम होगी तथा इसमें 3.5एमएम जैक और एनएफसी जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। Realme C55 एंड्रॉयड 13 ओएस पर पेश किया जाएगा जो रियलमी यूआई 4.0 के साथ मिलकर काम करेगा।

    Key Specs

    realme C55
    MediaTek Helio G88 | 4 GBProcessor
    6.72 inches (17.07 cm) Display
    64 MP + 2 MPRear camera
    8 MPSelfie camera
    5000 mAh Battery
    See Full Specs
    realme C55 Price
    Rs. 10,999
    Go To Store
    Rs. 11,849
    Go To Store
    See All Prices

    Best Competitors

    realme Narzo N55 Rs. 10,999
    76%
    realme 10 Rs. 12,499
    83%
    POCO C55 Rs. 7,999
    73%
    vivo T2x Rs. 12,999
    83%
    See All Competitors

    realme C55 Video

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here