7000mAh बैटरी वाला Tecno Pova 3 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में Mediatek Helio G88 प्रोसेसर दिया जाएगा। टेक्नो का यह फोन 5G सपोर्ट नहीं करेगा।

Tecno ने कंफर्म कर दिया है कि Tecno Pova 3 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। टेक्नो ने सोशल मीडिया साइट Twitter पर पोस्टर शेयर कर जानकारी दी है कि Tecno Pova 3 स्मार्टफोन भारत में तीन दिन बाद यानी 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन भारत में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Amazon India के ज़रिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर लाइव ही हो चुका है। लैंडिंग पेज से अपकमिंग Tecno Pova 3 स्मार्टफोन की कई स्पेसिफिकेशन्स कंफर्म हो चुकी हैं। यहां हम आपको Tecno Pova 3 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Show Full Article

Tecno Pova 3 स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 6.9-इंच का FHD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन की डिस्प्ले 2.5D कर्व टैंपर्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड रहेगी। इसके साथ ही सेल्फी कैमरा लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में Mediatek Helio G88 प्रोसेसर दिया जाएगा। टेक्नो का यह फोन 5G सपोर्ट नहीं करेगा।

7000mAh Battery 50MP Camera 11GB RAM Tecno Pova 3 India Launch soon

इसके साथ ही टेक्नो का यह फोन 6GB की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी दी जाएगी। वर्चुअल रैम की मदद से फोन में 11GB तक का रैम सपोर्ट दिया जाएगा। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जिसके साथ डेप्थ और मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जाएगा। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में हाई-रेजलूशन सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।

Tecno Pova 3 कीमत

7000mAh Battery Smartphone Tecno Pova 3 Launched

Tecno Pova 2 स्मार्टफोन को फिलहाल अमेजन में 11,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए Tecno Pova 2 से ज़्यादा अलग नहीं होगा। अपकमिंग Pova स्मार्टफोन भारत में 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।

Key Specs

Tecno Pova 3
MediaTek Helio G88 | 4 GBProcessor
6.9 inches (17.53 cm) Display
50 MP + 2 MPRear camera
8 MPSelfie camera
7000 mAh Battery
See Full Specs
Tecno Pova 3 Price
Rs. 10,338
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

Tecno Pova 4 Rs. 11,999
79%
Tecno Pova 5G Rs. 24,999
84%
Moto G42 Rs. 10,480
82%
See All Competitors

Tecno Pova 3 Video

LEAVE A REPLY