सैमसंग ने अप्रैल महीने में भारतीय बाजार में अपना मिड बजट 5जी स्मार्टफोन Samsung Galaxy M53 5G लॉन्च किया था जो 26,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है तथा 108MP Rear Camera, 32MP Selfie Camera तथा MediaTek Dimensity 900 चिपसेट सपोर्ट करता है। कोरियन कंपनी सैमसंग अब इस स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्ज़न लाने की तैयारी कर रही है जो Samsung Galaxy M54 5G नाम के साथ लॉन्च होगा। कंपनी की घोषणा से पहले ही सैमसंग गैलेक्सी एम54 5जी फोन स्पेसिफिकेशन्स के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है।
Samsung Galaxy M54 5G
सैमसंग गैलेक्सी एम54 5जी फोन को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर SM-M546B मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग कल यानी 29 नवंबर की है जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठाया गया है। स्पेसिफिकेशन डिटेल्स से पहले बेंचमार्किंग स्कोर का जिक्र करें तो इस आगामी सैमसंग मोबाइल फोन को सिंगल-कोर 750 में और मल्टी-कोर में 2696 स्कोर प्राप्त हुआ है।
Samsung Galaxy M54 5G को गीकबेंच पर 8जीबी रैम मैमोरी के साथ सर्टिफाइड किया गया है। इस स्मार्टफोन में 2.40गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है जिसके साथ मदरबोर्ड सेग्मेंट में Samsung s5e8835 कोडनेम लिखा गया है। यह स्मार्टफोन सैमसंग एक्सनॉस 1380 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम54 5जी फोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस एंड्रॉयड 13 से लैस दिखाया गया है। वहीं गीकबेंच पर 8जीबी रैम वेरिएंट की पुष्टि होने के साथ ही उम्मीद की जा रही है यह सैमसंग स्मार्टफोन एक से अधिक वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री लेगा जिनमें 12जीबी रैम मैमोरी भी शामिल हो सकती है। वहीं Samsung Galaxy M54 5G की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी अन्य डिटेल्स व कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।
Samsung Galaxy M53 5G
इंडिया में उपलब्ध सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी फोन की बात करें तो इस मोबाइल फोन 6.7-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। सैमसंग के इस फोन में कोर्निंग ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में माली जी68 जीपीयू दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में एंड्रॉयड 12 पर आधारित वनयूआई 4.1 पर रन करता है।
Samsung Galaxy M53 5G फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 108MP का है, जिसके साथ साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सैमसंग के इस फ़ोन में 32MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।