OPPO A58x 5G का प्राइस
ओपो ए58एक्स 5जी चीन में लॉन्च हुआ है जहां स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 6GB RAM + 128GB Storage सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 8GB RAM + 128GB Storage दी गई है। फिलहाल फोन के 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत सामने आई है जो 1200 युआन है। भारतीय करंसी अनुसार यह कीमत 14,200 रुपये के करीब है। चीन में OPPO A58x 5G को Breeze Purple, Tranquil Blue और Star Black कलर में खरीदा जा सकता है।
OPPO A58x 5G की स्पेसिफिकेशन्स
- ओपो ए58एक्स 5जी फोन में 6.56 इंच की एचडी+ 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले दी गई है।
- यह ओपो मोबाइल एंड्रॉयड 13 ओएस और मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर रन करता है।
- ओपो ए58एक्स 5जी में 8जीबी तक की रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है।
- फोटोग्राफी के लिए ओपो ए58एक्स 5जी फोन में 13एमपी + 2एमपी रियर कैमरा दिया गया है।
- ओपो ए58एक्स 5जी फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग और 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।
ओपो ए58एक्स 5जी फोन को 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन डिस्प्ले में 600निट्स ब्राइटनेस, 269पीपीआई और 16.7एम कलर फीचर मिलता है तथा पांडा ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।
OPPO A58x 5G फोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलरओएस 12.1 पर लॉन्च हुआ है जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर काम करता है। इस ओपो मोबाइल में 8जीबी तक की इंटरनल रैम दी गई है जो 5जीबी वचुर्अल रैम भी सपोर्ट करता है। जरूरत पड़ने पर ओपो ए58एक्स 5जी फोन 13जीबी रैम की परफॉर्मेंस दे सकता है। ओपो ए58एक्स 5जी फोन LPDDR4x RAM और UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: सस्ता 5जी वीवो मोबाइल हुआ लॉन्च, 8GB RAM के साथ आया Vivo Y35 5G Phone
फोटोग्राफी के लिए ओपो ए58एक्स 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। बैक कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OPPO A58x 5G फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है जिनमें 5जी और 4जी दोनों का चलाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। पावर बैकअप के लिए ओपो ए58एक्स 5जी फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।