80km रेंज के साथ आया RoadRunner Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्टाइल एकदम अलग

Highlights
  • ‘RoadRunner Pro को सिंगल चार्ज में 80km चलाया जा सकता है।
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 2895 डॉलर (लगभग 2,40,000 रुपये) है।
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2,000W की इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई हैं।

VoroMotors ने अपना नया Electric Scooter RoadRunner Pro पेश कर दिया है। लुक और डिजाइन के मामले में पेश किया गया यह ई-स्कूटर काफी शानदार है। हालांकि, इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस ई-स्कूटर को सभी फीचर्स और कीमत के साथ लिस्ट कर दिया है। अगर बात करें फीचर्स की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 82 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड दी गई है। वहीं, इसे सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी कीमत और अन्य फीचर्स की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।

RoadRunner Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर RoadRunner Pro को प्राइस के साथ लिस्ट किया हुआ है। माना जा रहा है कि यह कंपनी के पहले ई-स्कूटर RoadRunner का अपग्रेडेड वर्जन है। अगर बात करें प्राइस की तो यह 2895 डॉलर (लगभग 2,40,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। वहीं, यह ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: 108Km रेंज के साथ आ रहा 2023 Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर! जल्द होगा लॉन्च
roadrunner-pro

RoadRunner Pro के फीचर्स

अगर बात करें VoroMotors के रोडरनर प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तो कंपनी के अनुसार इसे सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फुल कलर टीएफटी डिसप्ले दिया गया है। इस डिसप्ले में राइडर कई तरह की जानकारी जैसे बैटरी स्टेटस, स्पीड, टेम्परेचर, राइड मोड और दूसरे राइड पैरामीटर्स चेक किए जा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 125KM रेंज के साथ आया ये बैटरी वाला स्कूटर, बैटरी और मोटर पर मिलेगी तीन साल की वारंटी

इसके अलावा इस ई-स्कूटर में 3.5 इंच साइज डिसप्ले और 14 इंच के टायर ट्यूबलेस हैं। इसकी सीट काफी बड़ी और आरामदायक बताई जा रही है। साथ ही ई-स्कूटर का वजन केवल 52 किलोग्राम है। वहीं, कंपनी ने 2,000W की इलेक्ट्रिक मोटर्स प्लेस की हैं, जिसमें ऑलव्हील ड्राइव ऑप्शन मिलता है। दोनों मोटर्स की पावर इस स्कूटर को 82 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड मिलती है।

LEAVE A REPLY