VIVO को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी अपनी ‘वी सीरीज़’ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है और सीरीज़ के तहत Vivo V23e जल्द ही टेक मार्केट में लाया जाएगा। बीते दिनों Vivo V23e hands-on video इंटरनेट पर लीक हुई जिसमें फोन की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली थी। वहीं अब यह वीवी फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है जहां लॉन्च से पहले ही वीवो वी23ई की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।
Vivo V23e को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर Vivo V2116 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग कल यानी 1 नवंबर की ही है जहां इस आगामी वीवो फोन को सिंगल-कोर में 473 और मल्टी-कोर में 1668 स्कोर दिया गया है। गीकबेंच पर खुलासा हुआ है कि वीवो वी23ई स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च होगा और मीडियाटेक के हीलियो ए22 चिपसेट पर रन करेगा। बेंचमार्किंग साइट पर यह फोन 8 जीबी रैम के साथ सर्टिफाइड हुआ है। हालांकि बाजार में इस फोन के और भी वेरिएंट्स लाए जाने की पूरी उम्मीद है।
यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स
गीकबेंच लिस्टिंग के अलावा अन्य लीक्स में बताया गया है कि यह वीवो फोन फनटच 12 ओएस पर रन करेगा। फोटोग्राफी के लिए वीवो वी23ई में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए Vivo V23e में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,030एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। लीक में Vivo V23e price VND 10,000,000 यानी भारतीय करंसी अनुसार 32,000 रुपये के करीब बताया गया है।
ऐसी होगी लुक
Vivo V23e की लीक्ड वीडियो में यह फोन ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच बेजल लेस डिसप्ले पर बना दिखाया गया है जिसमें नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। बताया गया है कि फोन प्लास्टिक फ्रेम पर बना होगा और बैक पैनल ग्लास का होगा। वहीं फ्रंट पैनल पर इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस ओएलईडी पैनल दिए जाने की बात कही गई है। बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपरी दाईं ओर आयताकार शेप में स्थित है जिसमें सभी सेंसर वर्टिकल शेप में लगे हैं तथा साईड में एलईडी लाईट व लेंस डिटेल मौजूद है। दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन तथा लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट व स्पीकर ग्रिल के साथ ही सिम स्लॉट दिया गया है।