रियलमी कंपनी ने अपनी ’10’ नंबर सीरीज़ का विस्तार करते हुए एक नया स्मार्टफोन Realme 10s लॉन्च किया है। यह मोबाइल फोन फिलहाल चीनी बाजार में उतारा गया है जो 50 Megapixel Rear Camera, 8GB RAM + 256GB storage, MediaTek Dimensity 810 चिपसेट और 33W fast charging के साथ 5,000mAh battery सपोर्ट करता है। आगे रियलमी 10एस के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स सहित इसके प्राइस का जानकारी दी गई है।
रियलमी 10एस स्मार्टफोन कंपनी की ओर से सबसे पहले चाइना में लॉन्च किया गया है। बता दें कि कंपनी पहले ही अपनी Realme 10 series में चार स्मार्टफोन पेश कर चुकी है जिनमे Realme 10 4G, Realme 10 5G, Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G शामिल है। Realme 10s इस नंबर सीरीज़ का पांचवा फोन हैं। इनमें से दोनों प्रो मॉडल भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध है, जिनकी डिटेल्स जानने के लिए (यहां क्लिक) कर सकते हैं।
Realme 10s price
खबर की शुरूआत रियलमी 10एस प्राइस से करें तो यह मोबाइल फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1099 युआन और 1299 युआन है जो भारतीय करंसी अनुसार 13,000 रुपये और 15,400 रुपये के करीब है। इस रियलमी मोबाइल ने Streamer Blue और Crystal Black कलर में मार्केट में एंट्री ली है।
Realme 10s Specifications
रियलमी 10एस स्मार्टफोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 x 2408 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 400निट्स ब्राइटनेस और 401पीपीआई जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।
Realme 10s एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 3.0 के साथ मिलकर काम करता है। 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। चाइना में यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम के साथ आया है जो 128जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह फोन LPDDR4X RAM और UFS2.2 Storage तकनीक पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: 9,999 में लॉन्च हुआ Nokia C31 स्मार्टफोन, मिलेगी 5,050mAh Battery और 13MP Camera
फोटोग्राफी के लिए रियलमी 10एस स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.8 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी मोबाइल एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Realme 10s डुअल सिम फोन है जिसके सिक्योरिटी के लिए यहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए रियलमी 10एस में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।