Redmi Note 12 4G Launch
Redmi Note 12 4G फोन IMEI database में स्पॉट हुआ है। यहां फोन को Tapas कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया है तथा फोन के दो मॉडल नंबर 23028RA60L और 23021RAAEG सामने आए हैं। सर्टिफिकेशन में हालांकि फोन लॉन्च से जुड़ी कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लिस्टिंग ने साफ कर दिया है कि अब यह रेडमी फोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले लेगा। वहीं Redmi Note 12 4G इंडिया में कब तक लॉन्च होगा यह जानकारी अभी पुख्ता नहीं हो पाई है।
Redmi Note 12 4G Specifications
रेडमी नोट 12 4जी मॉडल को लेकर सामने आई लीक्स की बात करें तो बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट के साथ ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। इस फोन के दो मैमोरी वेरिएंट्स मार्केट में आ सकते हैं। एक मॉडल में जहां 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं बड़े वेरिएंट को 8जीबी रैम पर लॉन्च किया जा सकता है जो 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
Redmi Note 12 4G फोन में कितने इंच की स्क्रीन दी जाएगी यह तो अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन एमोलेड पैनल डिस्प्ले सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का भी हो सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 12 4जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।
Redmi Note 12 5G
इंडिया में लॉन्च हो चुके रेडमी नोट 12 5जी की बात करें तो भारतीय बाजार में यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। फोन के बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस 17,999 रुपये है। वहीं बड़ा वेरिएंट 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 19,999 रुपये है। Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा, 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और 33वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000mAh Battery इस फोन की खूबी है। रेडमी नोट 12 5जी की फुल डिटेल जानने के लिए (यहां क्लिक करें)