POCO X5 Pro 5G फोन इंडिया में लॉन्च हो गया है और इसी के साथ POCO X5 5G ने भी ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले ली है। पोको एक्स5 एक बजट स्मार्टफोन है जिसे Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस किया गया है। इस फोन में 8GB RAM, 48MP Camera, 33W Fast Charging और 5,000mAh Battey जैसी स्पेसिफिकेशन्स मिलती है जिनकी फुल डिटेल और कीमत की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
POCO X5 5G Price
पोको एक्स5 5जी फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में ग्लोबली लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल में जहां 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो 6GB वेरिएंट $249 तथा 8GB वेरिएंट $299 में लाया गया है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 20,500 रुपये तथा 24,500 रुपये के करीब है। इस फोन ने Black, Green और Blue कलर में एंट्री ली है। यह भी पढ़ें: Vivo X90 और Vivo X90 Pro हुए ग्लोबली लॉन्च, अब होगी इंडिया में एंट्री! यहां पढ़ें दोनों स्मार्टफोंस की पूरी डिटेल
POCO X5 5G Specifications
पोको एक्स5 5जी फोन में 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। डिस्प्ले के साथ 1200निट्स ब्राइटनेस व 45,00,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। वहीं सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।
POCO X5 5G फोन 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है जिसके साथ एड्रेनो 619जीपीयू मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। डुअल सिम, एनएफसी व 3.5एमएम जैक के साथ ही फोन में आईआर ब्लास्टर व आईपी53 जैसी टेक्नोलॉजी भी मिलती है। यह भी पढ़ें: आ रहा है कम कीमत वाला सस्ता Realme 10T 5G फोन, देखें कैसी होगी स्पेसिफिकेशन्स
फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस व 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस पोको फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
POCO X5 Pro 5G Price
पोको एक्स5 प्रो की कीमत पर नज़र डालें तो यह फोन भी दो मैमोरी वेरिंएट्स में लॉन्च हुआ है। बेस वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 22,999 रुपये है। इसी तरह बड़ा POCO X5 Pro 5G 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज के साथ आया है और इसका प्राइस 24,999 रुपये है। इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)