सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी
Samsung Galaxy A34 5G फोन को 6.6 इंच की लार्ज फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। सुपर एमोलेड पैनल पर बनी यह स्मार्टफोन स्क्रीन विज़न बूस्टर फीचर से लैस है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। डिस्प्ले के उपरी ओर ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे हल्का चिन पार्ट मौजूद है। इस सैमसंग फोन का डायमेंशन 161.3 X 78.1 X 8.2एमएम और वजन 199 ग्राम है। यह भी पढ़ें- 15 हजार के बजट वाला Samsung Galaxy F14 5G फोन अगले सप्ताह हो सकता है इंडिया में लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी दिया गया है। Samsung Galaxy A34 5G फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy A34 5G फोन को तीन मैमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनमें 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज, 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल है। उम्मीद है कि यही वेरिएंट्स इंडिया में भी सेल के लिए उपलब्ध होंगे। यह सैमसंग फोन एंडरॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो वनयूआई 5.1 के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी ने अभी फोन में दिए गए चिपसेट का खुलासा नहीं किया है। यह भी पढ़ें- एक्सक्लूसिव: देखें सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी का डिजाइन, होंगे ये कलर ऑप्शन
सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी फोन में 5जी व 4जी दोनों नेटवर्क सपोर्ट मौजूद है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस सैमसंग मोबाइल को Awesome Lime, Awesome Graphite, Awesome Violet और Awesome Silver कलर में पेश किया गया है। यह फोन कितने रुपये में भारतीय बाजार में बिकेगा, इसका खुलासा कल 16 मार्च को होगा।