Samsung Galaxy A54 5G हुआ लॉन्च के लिए तैयार, स्पेसिफिकेशन्स के साथ सर्टिफिकेशन साइट हुआ लिस्ट

Samsung Galaxy S23
Highlights
  • Samsung Galaxy A54 5G फोन चीनी साइट टेना पर लिस्ट हुआ है।
  • फोन में 8GB RAM और Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
  • इस फोन की रियर लुक Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन जैसी हो सकती है।

Samsung Galaxy A54 5G फोन की चर्चा तकरीबन तीन-चार महीनों से टेक मार्केट में छाई हुई है। 91मोबाइल्स ने ऑनलीक्स के साथ मिलकर इस फोन की रेंडर ईमेज और वीडियो भी शेयर की थी, जिनमें फुल लुक और डिजाईन का खुलासा हुआ था। विभिन्न खबरों में इस स्मार्टफोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ चुकी है तथा अब यह सैमसंग फोन चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग के साथ ही फोन की कीमत का खुलासा भी हुआ है जिसकी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy A54 5G Price

सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन को लेकर कहा गया है कि इसे दो मैमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। बेस वेरिएंट में जहां 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है वहीं बड़े वेरिएंट को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जा सकता है। बेस वेरिएंट को दाम 530 यूरो से 550 यूरो के बीच बताया गया है जो 46,000-48,000 रुपये के करीब है वहीं बड़े वेरिएंट का प्राइस 590-610 यूरो यानी 52,000 से 53,500 रुपये के बीच हो सकता है।

8gb ram smartphone Samsung Galaxy A54 5g price specifications leaked

Samsung Galaxy A54 5G Specifications

  • 6.4″ FHD+ 120Hz AMOLED
  • Samsung Exnos 1380
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 50MP Triple Rear Camera
  • 25W 5,000mAh Battery
  • सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर SM-A5400 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक यह स्मार्टफोन सैमसंग के ही एक्सनॉस 1380 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह प्रोसेसर मल्टीपल 5जी बैंड सपोर्ट करने में सक्षम होगा। टेना के अनुसार यह मोबाइल फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा जो 128 जीबी स्टोरेज तथा 512 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। यह भी पढ़ें: आ रहा है नोकिया का नया लो कॉस्ट स्मार्टफोन Nokia G22, स्पेसिफिकेशन्स हुई उजागर

    Samsung Galaxy A54 5G को 6.4 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। चर्चा है कि यह मोबाइल फोन Awesome White, Awesome Graphite, Awesome Lime और Awesome Violet कलर में मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

    8gb ram smartphone Samsung Galaxy A54 5g price specifications leaked

    फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की बात है। बताया जा रहा है कि मोबाइल के रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद रहेगा जो 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर के साथ मिलकर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए इस सैमसंग फोन में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने का खुलासा भी टेना पर हो गया है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करेगा।

    LEAVE A REPLY