वर्ष 2011 में यूनिवर्सिटी आॅफ लंदन ने मोबाइल फोन की स्वच्छता को लेकर एक सर्वे किया था। इस दौरान कंपनी ने कई मोबाइल फोन को टेस्ट किया और पाया कि इनमें से 80 फीसदी से भी ज्यादा मोबाइल फोन ऐसे थे जो पब्लिक टॉयलेट से भी 18 गुणा ज्यादा गंदे थे। आप सोच सकते हैं कि यह बात लंदन की है जहां साफ सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान रखा जाता है, ऐसे में भारत जैसे देश में मोबाइल का क्या हाल होता होगा।
वास्तव में उपर से साफ सुथरा दिखने वाला आपका चमकदार मोबाइल काफी गंदा होता है और उस पर काफी जर्म्स होते हैं। पसीने से भरे हाथ हों या फिर उसमें धूल लगा हो, खाना खा रहे हैं या फिर सोकर उठे हों। थोड़ी सी घंटी बजी नहीं कि आप फोन उठा लेते हैं। इतना ही नहीं बात करते वक्त फोन कान, चेहरा और मुंह से चिपका होता है। इतना ही नहीं कई लोग छूते हैं और कई लोग इससे बात करते हैं। ऐसे में आप खुद ही सोच सकते हैं कि वह कितना गंदा होता होगा। ये बैक्टीरिया फोन से हाथ और हाथ से मुंह तक होते हुए आपके अंदर तक आ सकते हैं और आपको बीमार तक कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने फोन की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें। वहीं बारिश के मौसम में तो यह और भी जरूरी हो जाता है क्योंकि इस वक्त सबसे ज्यादा बिमारियां फैली होती हैं। आगे हमनें फोन को जर्म फ्री करने के कुछ तरीके बताए हैं। सर्विस सेंटर में फोन देने से पहले इन 12 बातों का जरूर रखें ध्यान
1. मुलायम कपड़ा या माइक्रोफाइबर कपड़े से करें साफ
आप अपने फोन की सफाई के लिए किसी मुलायम सूती कपड़े का उपयोग कर सकते हैं या फिर माइक्रोफाइबर कपड़ा है तो बेस्ट है। इसके माध्यम से फोन को आप अच्छी तरह साफ कर सकते हैं। कपड़े का एक कोना हल्के से पानी में डुबाएं और फिर उससे धीरे—धीरे डिवाइस को साफ करें। इससे आपका फोन काफी हद तक साफ हो जाएगा। हां ध्यान रहे कि इस दौरान पानी के छीटें डिवाइस पर ना डालें और रुखे कपड़े का उपयोग न करें। टॉयलेट साइन देखकर बना था एंडरॉयड लोगो और अंतरीक्ष में भी है एंडरॉयड डिवाइस, जानें एंडरॉयड से जुड़े 20 दिलचस्प बातें
2. कॉटन स्वाब्स
आपके घर में कॉटन स्वाब भी जरूर होगा जिससे आप अपना कान साफ करते हैं। आपको बता दूं कि आपके फोन को साफ रखने और जर्म फ्री करने में यह भी बहुत उपयोगी साबित होगा। बॉडी को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा बहुत अच्छा है लेकिन छोटे—छोटे जगह जहां कपड़ा लगाना मुश्किल होता है उसके लिए आप कॉटन स्वाब का उपयोग कर सकते हैं। खास कर स्लॉट को साफ करने के लिए तो यह बेस्ट है। हालांकि बता दूं कि स्लॉट्स की सफाई के दौरान आपको ताकत नहीं लगानी है। हल्के हाथों से उसे क्लिक करें। एंडरॉयड ओरियो की 7 शानदार सेटिंग जिससे आप हैं अनजान
3. पानी और अल्कोहल का लें सहारा
कई कंपनियों ने अपने डिवाइस को साफ करने के लिए सीधा अल्कोहल के उपयोग को मना किया है। इसके साथ ही एथनॉल और अमोनिया सहित कई दूसरी चीजों के उपयोग से भी रोकते हैं। इनमें विश्व प्रमुख एप्पल का नाम भी शामिल है। हालांकि कई लोगों को कहना है कि यदि हल्की मात्रा में अल्कोहल का उपयोग किया जाए तो फिर नुकसान नहीं है। ऐसे में आप 60 फीसदी पानी और 40 फीसदी रबिंग अल्कोहल का मिक्सचर बना सकते हैं। रबिंग अल्कोहल इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर मिल जाएगा। पानी में मिलाने के बाद आपको माइक्रोफाइबर वाले कपड़े या फिर बिल्कुल ही मुलायम कपड़े का कोना इसमें हल्का सा डुबाकर इसे साफ करें। इससे आपका फोन काफी बेहतर तरीके से साफ होगा और जर्म फ्री भी रहेगा।
4. डिस्टिलाइट वाटर और विनिगर
यदि आप अल्कोहल का उपयोग करना नहीं चाहते तो खाने में उपयोग होने वाला विनिगर आपके काम में आ सकता है। आप पानी और विनिगर को बराबर मात्रा में मिला लें और फिर माइक्रोफाइबर कपड़ा या कॉटन को बिल्कुल हल्का सा इसमें भिगाएं और अपने फोन को अच्छी तरह से साफ कर लें। इससे भी आपका फोन बहुत हद तक बैक्टिरिया फ्री हो जाएगा।
5. यूवी लाइट से करें सेनटाइज
यदि आप अपने फोन को पूरी तरह से जर्म फ्री रखना चाहते हैं तो एक यूवी लाइट से सेनेटाइज कर सकते हैं। कुछ चार्जिंग केस हैं जिनमें यूवी लाइट दिया होता है। ऐसे में चार्जिंग के दौरान वह फोन को सेनेटाइज कर देता है और आपका फोन जर्म फ्री हो जाता है।
6. बाथरूम और किचन से रखें दूर
उपर हमनें कुछ तरीके फोन को साफ करने के लिए बताए हैं लेकिन अब कुछ तरीके अपने व्यवहार में बदलाव के लिए बताने जा रहा हैं। इसमें सबसे पहला है कि कोशिश करें कि फोन को किचन और बाथरूम आदि में लेकर न जाएं। यदि जरूरी है बात करना तो ब्लूटूथ का उपयोग कर लें।
7. फोन है प्रसाद नहीं, बांटें कम
आप अपना फोन हर किसी को दे देते हैं। इस वजह से भी बैक्टिरिया बढ़ता है। ऐसे में कोशिश करें कि जितना हो सके फोन दूसरों को कम दें। यदि देते भी हैं तो फिर साफ कर उपयोग करें।
8. कार्पेट पर रखने से बचें
अक्सर लोग कार्पेट पर अपना फोन रख देते हैं लेकिन इससे बहुत सारा बैक्टिरिया आपके फोन में आ जाता है। ऐसे में कोशिश करें टेबल पर फोन रखें न कि कार्पेट पर।
9. बार-बार धोएं हाथ
फोन को जर्म फ्री रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने हाथ को भी बार-बार धोकर साफ रखें। क्योंकि आपका हाथ साफ रहेगा तो फोन ऐसे भी साफ हो जाएगा।