आपका एंडरॉयड फोन हो गया है पुराना जानें 9 बेहतरीन उपयोग

साधारणत: लोग डेढ़ से दो सालोंं में अपना स्मार्टफोन बदल लेते हैं। उस वक्त उनके पास सबसे बड़ा सवाल होता है कि पुराने फोन का करें तो क्या करें। क्योंकि दैनिक उपयोग के लिए नया फोन ही हमेशा साथ रखते हैं और पुराना फोन ऐसे ही पड़ा होता है। यदि उसे बेचने जाएं तो इतना पैसा नहीं मिलता कि बेच सकें। ऐसे में घर में फोन को रखना ही बेहतर समझते हैं। परंतु मैं आपके पुराने फोन के कुछ ऐसे उपयोग बताने जा रहा हूं कि यदि फोन की कीमत ज्यादा मिले तो भी आप उसे बेचना नहीं चाहेंगे। आगे हमने पुराने फोन का ऐसे ही कुछ बेहतरीन उपयोग सुझाया है।

1. सीसीटीवी कैमरा
cctv
आपको शायद मालूम नहीं है आप अपने फोन का उपयोग सीसीटीवी कैमरे के रूप में कर सकते हैं। इतना ही नहीं पुराने फोन से रिकॉर्ड वीडियो को आप दूसरे फोन पर स्ट्रीम कर सकते हैं। अपने पुराने एंडरॉयड फोन को सीसीटीवी कैमरा बनाने के लिए फोन में वेब आॅफ कैम और मेनिथिंग्स जैसे ऐप डाउनलोड करने होंगे।

2. बेबी मॉनिटर
baby-monitor
यदि आप आॅर्फिस में वर्किंग है और आपका बच्चा अकेला घर में रहता है तो आप अपने फोन को बेबी मॉनिटर भी बना सकते हैं। इससे आप कहीं भी रहें अपने फोन पर बच्चे की आवाज सुन सकते हैं और चाहें तो वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। इतना ही नहीं रोने पर कॉल और अलार्म भी आपको प्राप्त होगा। पुराने फोन का इससे अच्छा उपयोग शायद कुछ भी न हो। इसके लिए आपको अपने फोन में बेबी मॉनिटर और डोरमी बेबी मॉनिटर जैसे ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

3. डि​जिटल फोटोफ्रेम
photo-frame
हर रोज आप ढेरों फोटोग्राफी करते हैं और वह फोन में ही रखा रह जाता है। ज्यादा से ज्यादा आप उसे किसी हार्ड ड्राइव में रखकर छोड़ देते हैं। परंतु आपके पास पुराना फोन है तो आप अपने फोन को ​डिजिटल फोटोफ्रेम बना सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन में डेफ्रेम और पिक्सग्राम जैसे ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन टूट गई है तो पीसी से कर सकते हैं उसका उपयोग, जानें कैसे

4. नेविगेशन डिवाइस
google-map
आज जब आप ड्राइव कर रहे ​होते हैं तो रुक कर किसी से रास्ता पुछना नहीं चाहते। क्योंकि शक रहता है कि कहीं गलत न बता दे। परंतु गूगल आपको गलत नहीं बता सकता। ऐसे में यदि आपके पास पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे अपना नेविगेशन डिवाइस बना सकते हैं। इतना ही नहीं एक फोन स्टैंड होता जिसे आप कार में लगाकर अपने फोन को वहां फिक्स कर सकते हैं। इससे काफी फायदा होगा। नेविगेशन के लिए गूगल मैप सभी एंडरॉयड फोन में पहले से उपलब्ध होता है।

5. गेमिंग कंसोल
game-cansole
अपने पुराने मोबाइल का उपयोग आप गेमिंग कंसोल के रूप में भी कर सकते हैं। आपको अपने फोन में सिर्फ एक दो ऐप डाउनलोड करना है और आसानी से टीवी से फोन को कनेक्ट कर सकते हैं और शानदार वीडियो और साउंड इफेक्ट के साथ गेम खेल सकते हैं। गेमिंग कंसोल वाले सारे बटन आपके फोन पर ही उपलब्ध होंगे।

आपका एंडरॉयड फोन हो रहा है रिस्टार्ट और क्रैश तो जानें कैसे करें उसे ठीक

6. वाईफाई हॉट—स्पॉट
wifi-1
पुराने फोन का यदि सबसे अच्छा उपयोग देखा जाए तो वह है वाईफाई हॉटस्पॉट। आज इंटरनेट का उपयोग काफी बढ़ गया है ऐसे में आप अपने एक फोन को वाईफाई हॉटस्पॉट बना सकते हैं जिससे की घर के सारे डिवाइस कनेक्ट हो सकते हैं।

7. नर्सरी क्लास
ryhem
यदि आपके घर में कोई छोटा बच्चा है तो फिर समझें कि आपका पुराना फोन और भी ज्यादा उपयोगी हो गया। इसे और संभालकर रखने की जरूरत हैं। आज डि​जिटल ऐजुकेशन का जमाना है। ऐसे में आप अपने फोन में नर्सरी पोयम, वीडियो और कुछ पाठ्यमक्रम को डाउनलोड कर बच्चे को दे सकते हैं। आपका बच्चा बहुत कुछ सीख सकता है और इन वीडियो के बदौलत बेहद स्मार्ट हो सकता है।

8. मीडिया रिमोट
remote
यदि आपके पुराने फोन में इंन्फ्रारेड सपोर्ट है तो फिर आपके फोन का उपयोग और भी बढ़ जाता है। आप अपने फोन को टीवी, सीडी, एसी या किसी अन्य गैजेट्स के रिमोट के रूप में उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन में मीडिया रिमोट, यूनिवर्सल टीवी रिमोट कंट्रोल जैसे ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

9. ईबुक रिडर
ebook
यदि आपको बुक पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है तो आपका पुराना फोन ईबुक रिडर का भी कार्य करेगा। चुंकि यह सेकेंडरी फोन होगा इसलिए इसका ज्यादा उपयोग आप नहीं करेंगे ऐसे में आप ढेर सारा बुक डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप फोन में अमेजन किंडल और ईरिडर प्रेस्टिजियो जैसे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।