पिछले साल की अंतिम तिमाही में कंपनी वीवो भारत में हुए स्मार्टफोन शिपमेंट में तीसरें पायदान पर रही थी। देश में अपनी पकड़ बनाने और लोगों को वीवो स्मार्टफोन्स की तरफ आर्कषिक करने के लिए कंपनी ने बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक स्टार रणवीर सिंह को ब्रांड एम्बेसडर बनाया हुआ था। वहीं अब चौंकाने वाली खबर सामनें आ रही है कि वीवो इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर बदलने वाले हैं और रणवीर सिंह की जगह लेने वाले है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान।
वीवो इंडिया ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर अकांउट के जरिये इस बात की घोषणा कर दी है कि कंपनी का नया चेहरा यानि वीवो के नए ब्रांड एम्बेसडर आमिर खान होंगे। हैशटैग ‘मेड फॉर मोर’ के साथ वीवो ने अपना ट्वीट पोस्ट किया है और इसमें आमिर खान के नए वीवो ब्रांड एम्बेसडर होने की जानकारी दी है। गौरतलब है कि आमिर खान पहली बार वीवो कंपनी से बतौर ब्रांड एम्बेसडर जुड़ने जा रहे हैं। इससे पहले आमिर सैमसंग के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं।
He’s a man who always does more than what’s expected of him. Meet the new face of Vivo. Welcome to the family @aamir_khan. #MadeForMore #AamirWithVivo pic.twitter.com/FIleUFWHA6
— Vivo India (@Vivo_India) March 19, 2018
वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो यह स्टार पिछले दो साल से वीवो इंडिया का ब्रांड एम्बेसडर था। वीवो ने बताया है कि अब रणवीर सिंह का एग्रीमेंट वीवो के साथ खत्म होने के कगार पर आ गया है। पद्मावत की सफलता के बाद रणवीर अपनी नई फिल्म ‘गुल्ली बॉय’ में वयस्त हैं और इसके चलते ब्रांड एम्बेसडर के एग्रीमेंट को आगे बढ़ाना मुमकिन नहीं है।
खुशखबरी: चंद घंटे में होगा नंबर पोर्ट, नहीं कर पाएंगे आॅपरेटर्स तंग
वीवो ने कहा है कि रणवीर के साथ कंपनी ने देश में काफी प्रसिद्धि पाई है और वीवो देश की जनता के बीच पहॅुंचा है। अब नए ब्रांड एम्बेडर आमिर खान के साथ भी वीवो इंडिया देश में अपना विस्तार करेगा। लगे हाथ आपको यह भी बता दें कि वीवो आने वाली 23 मार्च को देश में अपना नया स्मार्टफोन वी9 लॉन्च करने वाली है जो आईफोन 10 जैसी नॉच डिसप्ले पर बना होगा।