कोरोना महामारी से बचाव के लिए 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र को लोगों के लिए वैक्सीनेशन लगने वाले हैं। अगर आपकी उम्र भी 18 से 44 वाले वर्ष के बीच है और आप टीका लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा जो आज यानी बुधवार शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगा। ध्यान रहे कि 18 साल से 45 साल के उम्र के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन नहीं लगेगी। इससे पहले देश में 45 साल से अधिक उम्र को लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। लेकिन, इस बार देखा गया है कि कोरोना 45 साल से कम उम्र के लोगों को शिकार बना रहा है, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगाया जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि कब, कहां और कितने रुपए देकर आप वैक्सीन लगवा सकेंगे। इन्हीं सब सवालों का जवाब हमने नीचे दिया है।
वीडियो में देखें पूरा प्रोसेसः COVID Vaccine Registration In India: Follow These Steps
क्या होगा Vaccine का दाम?
बता दें कि अभी प्राइवेट कोविड-19 टीकाकरण ने कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपए है। लेकिन, 1 मई से यह व्यवस्था खत्म हो जाएगी और निजी अस्पताल सीधे टीका बनाने वाली कंपनियों से वैक्सीन खरीदेंगी। प्राइवेट अस्पतालों को कोविशील्ड की एक Vaccine 600 रुपए की मिलेगी, जबकि कोवैक्सीन के टीके की कीमत 1200 रुपये प्रति खुराक होगी। हालांकि, राज्य सरकारों को कोविशील्ड की एक खुराक 400 रुपए में पड़ेगी जबकि कोवैक्सीन की एक खुराक 600 रुपये में पड़ेगी। सभी सरकारी संचालित कोविड -19 सेंटर पर पहले की तरह टीके मुफ्त होगा।
VACCINE PRICE IN INDIA | STATE | PRIVATE HOSPITAL |
CoviShield price | Rs 400 | Rs 600 |
Covaxin price | Rs 600 | Rs 1,200 |
इन राज्यों के सरकारी अस्पताल में फ्री लगेगी वैक्सीन
- Assam
- Andhra Pradesh
- Bihar
- Chattisgarh
- Delhi
- Goa
- Gujarat
- Haryana
- Himachal Pradesh
- Jharkhand
- Karnataka
- Kerela
- Madhya Pradesh
- Maharashtra
- Odisha
- Punjab
- Rajasthan
- Sikkim
- Tamil Nadu
- Telangana
- Uttar Pradesh
- West Bengal
Corona Vaccine के लिए ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
अगर आप 18 प्लस हैं जो रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके पास ऑनलाइन ही विकल्प है। वहीं, 45 प्लस वालों के लिए लिए पहले की तरह ही तीन तरीके होंगे। ऑनलाइन के साथ 45 प्लस उम्र वाले लोग ऑन द स्पॉट जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। तीसरे ऑप्शन खुद आपसे वैक्सीन के लिए संपर्क करेगी। आगे तीनों ही ऑप्शन के बारे में जानकारी आपको देंगे। इसे भी पढ़ें: सस्ता 5G Phone ले रहे हैं तो इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल
अपने आप ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है या आप अपनी फैमली में किसी के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं तो उसका प्रोसेस बहुत सिंपल है। इसके लिए आपको Co-WIN ऐप या आरोग्य सेतू ऐप की सहायता लेनी पड़ेगी। साथ ही Co-WIN की वेबसाइट cowin.gov.in पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
सिंपल है पूरा प्रोसेस
- सबसे पहले ऐप या वेबसाइट पर जाएं।
- यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा उसके बाद एक OTP आएगा।
- OTP एंटर कर अपना अकाउंट बनाना होगा, जिसके बाद नाम, उम्र, लिंग भरें और एक पहचान पत्र अपलोड करना होगा।
- अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है इसके लिए आपको अपने ऐज प्रूफ देना होगा।
- इसके बाद टीकाकरण केंद्र और तारीख चुनें।
- एक मोबाइल नंबर के जरिए 4 अपॉइंटमेंट्स ली जा सकती है।
ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन
ध्यान रहे कि यह प्रक्रिया सिर्फ 18 वर्ष से 44 साल के लोगों के लिए नहीं है। इसमें 45 वर्ष के लोग जिन्होंने सेल्फ-रजिस्टर नहीं किया वह नजदीकी कोविड वैक्सीन सेंटर पर जा सकते हैं। वहां आप खुद को रजिस्टर करा सकते हैं।
फेसिलेटेड रजिस्ट्रेशन
यह तरीका राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के लिए है। टारगेट ग्रुप के लिए टीकाकरण की तारीख तय की जाएगी। स्वास्थ्य अधिकारी अपनी तरफ से कोशिश करेंगे कि सभी टारगेट ग्रुप को केंद्र तक लाया जाए। इसे भी पढ़ें: आज ही कराएं अपने Jio नंबर को पोस्टपेड से प्रीपेड, बचत के साथ मिलेगा ज्यादा फायदा
वैक्सीन के लिए चाहिए ये डॉक्युमेंट्स
किसी भी मोड से रजिस्ट्रेशन कराएं, टीकाकरण से पहले आपको पहचान पत्र दिखाना होगा। सरकार ने 12 तरह के पहचान पत्रों को टीकाकरण के लिए अप्रूव किया है। ये इस प्रकार हैं:
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
- पेंशन डॉक्यूमेंट
- बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक