ACT Fibernet ने लॉन्च किया 2,999 रुपये का प्लान, 1000 Mbps की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट

Highlights
  • ACT Giga Promo 2,999 रुपये वाला प्लान बेंगलुरु में उपलब्ध है।
  • इस प्लान में हर महीने 3300GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा।
  • प्लान में Netflix के अलावा कई ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।


एसीटी फाइबरनेट ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है। ACT GIGA प्रोमो के रूप इस प्लान को पेश किया गया है जो कि फिलहाल बेंगलुरु में उपलब्ध है। इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये है और यह कई बेनिफिट्स मिलते हैं, जिसमें ओटीटी ऐप्स का एक्सेस, हाई-स्पीड डाटा और बहुत कुछ शामिल है। चलिए आगे इस आर्टिकल में आपको लॉन्च किए गए नए प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स को डिटेल में बताते हैं।

प्लान में मिलेंगे ये लाभ

ACT Giga Promo नाम से आए इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये हैं। वहीं, यह प्लान फिलहाल बेंगलुरु में उपलब्ध है। साथ ही इस प्लान में 6 महीने के लिए 1000 Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा यूज करने के लिए मिलता है। वहीं, इस प्लान में हर महीने 3300GB हाई स्पीड डाटा ऑफर किया जा रहा है। डेली मिलने वाले डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 5Mbps रह जाएगी।

डाटा के अलावा इस प्लान में कई ओटीटी एप्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है। इस प्लान में नेटफ्लिक्स, जी5, सोनीलिव, आह, एपिक ऑन और हंगामा जैसी डिजिटल प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिल रहा है। इतना ही नहीं यह प्लान एक महीने का ट्रायल बेनफिट्स प्रदान कर रहा है।

वहीं, ACT Giga प्लान सिर्फ एक महीने के लिए समान लाभ प्रदान करता है। इसलिए अगर कोई ACT Giga प्लान खरीदने की प्लान कर रहा है तो नए लॉन्च किए गए ट्रायल बेस यूज कर सकता है। आपको बता दें कि कंपनी पहले से ही एक 5,999 रुपये में ACT Giga प्लान पेश करती है, जिसमें 1Gbps की स्पीड मिलती है।

LEAVE A REPLY