टेलीकॉम जगत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए पूरे 15 प्रीपेड प्लान की कीमत में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी द्वारा रिचार्ज की कीमत में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई है। वहीं, अगर आपको लग रहा कि फिलहाल दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान आने वाले कुछ दिनों में नहीं बढ़ेंगे तो आपको फिर से सोचने की जरूरत है। क्योंकि हाल ही में Vodafone idea की ओर से प्लान महंगे करने का इशारा मिला था। वहीं, अब बाजार के रुख को देखकर ऐसा कह रहे हैं जल्द ही Reliance Jio और Vodafone Idea के प्रीपेड प्लान महंगे हो सकते हैं, हालांकि Airtel की तरह ही जियो और वो़डाफोन आइडिया कंपनी के कुछ चुनिंदा प्लान ही महंगे होंगे।
आपको याद दिला दें कि वोडाफोन आइडिया के प्रबंध निदेशक रविंदर ठक्कर ने कहा कि उन्हें इस वित्तीय वर्ष के अंत तक मार्च 2022 में इस तरह की सभी चर्चाओं को समाप्त करने की उम्मीद है। इसके अलावा उन्होंने आगे जो संकेत दिया था वह वीआई के ग्राहकों को थोड़ा झटका दे सकते हैं। दरअसल, रविंदर ठक्कर ने हिंट दिया कि इस समय दूरसंचार उद्योग के लिए और समय की आवश्यकता कि टेलिकॉम प्लान में वृद्धि की जाए।
हालांकि, अभी तक रिलायंस जियो की ओर से इस प्रकार का कोई हिंट नहीं मिला है। लेकिन, अगर टेलीकॉम सेक्टर की दूसरी कंपनियां अपने प्लान की कीमत में इजाफा करती हैं तो हम पक्के तौर पर कह सकते हैं कि जियो की ओर से भी कुछ प्लान की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा सभी कंपनियों ने हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले प्लान की कीमत में इजाफा किया था।
लेटेस्ट वीडियो
इसके अलावा हाल ही में अमेजन ने अमेजन प्राइम के सब्सक्रिप्शन शुल्क में इजाफा करने का ऐलान किया है। इसलिए आने वाले समय में जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के कई प्री-पेड प्लान, जिनमे अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है वह भी महंगे हो सकते हैं। हालांकि, इसमें एक संभावना प्रीपेड प्लान के साथ अमेजन प्राइम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ना देने की भी है यानी नए प्लान पहले की तरह ही आएंगे।
Jio के सभी प्लान की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Vodafone Idea के सभी प्लान की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें