एक ओर जहां रिलायंस जियो अपने यूजर्स बेहद ही मामूली कीमत पर इंटरनेट व वॉयस प्लान दे रही है वहीं जियो के खेल के आगे बेबस सी नजर आ रही अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को लुभाने की होड़ में लगी है। इसी खेल में अपनी पारी को आगे बढ़ाने पर प्रयास करते हुए एयरसेल के नया प्लान आॅफर किया है जिसमें 84जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है।
5,100 एमएएच बैटरी वाले इस धाकड़ फोन में हुई 3,500 रुपये की कटौती
एयरसेल की ओर से नया प्लान ‘एफआरसी 348‘ शुरू किया गया है। इस प्लान के अंतर्गत एयरसेल के ग्राहकों को 348 रुपये के रिचार्ज पर 84 दिनों के लिए 84जीबी इंटरनेट डाटा 3जी की स्पीड पर दिया जा रहा है।
इस प्लान के अंतर्गत हर 84 दिनों तक हर दिन 1जीबी डाटा एयरसेल कस्टमर के अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा। तथा इस के साथ ही इस प्लान के तहत 84 दिनों के तक लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल फ्री दी जा रही है।
कमाल की तकनीक: कुछ ही सेकंड में चार्ज होगा फोन, एक हफ्ते तक नहीं पड़ेगी चार्जर की जरूरत
एयरसेल की ओर से यह आॅफर फिलहाल पूर्वी उत्तरप्रदेश में जारी किया गया है जिसके जल्द ही देश के अन्य सर्किल्स में शुरू होने की उम्मीद है।