Bharti Airtel ने चुपके से अपने सस्ते रिचार्ज प्लान को पेश कर दिया है। इस Recharge की कीमत 35 रुपये है जो कि बिल्कुल न्यू प्रीपेड प्लान। हालांकि, कंपनी ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की। लेकिन, TelecomTalk ने इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी ने चुपचाप इस प्लान को लॉन्च कर दिया है। यह एक डाटा प्लान बताया जा रहा है, जिसमें इंटरनेट डाटा के अलावा कोई दूसरा फायदा नहीं मिलेगा।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने इस प्लान को Airtel ऐप में अपडेट कर दिया है। लेकिन, 91मोबाइल्स ने जब एयरटेल ऐप पर चेक किया था तो यह प्लान हमें नहीं मिला। इसके अलावा खबर लिखे जाने तक पैक को आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपडेट नहीं किया गया है। इसे भी पढ़ें: Airtel postpaid plans 2023: देखें बेस्ट पोस्टपेड प्लान की फुल लिस्ट
इसके अलावा रिपोर्ट की मानें तो Airtel ने 35 रुपये वाले डाटा प्लान में कॉलिंग, SMS या कोई अन्य फायदा नहीं मिलेगा। Airtel का यह डाटा प्लान कथित तौर पर 2 दिन की वैधता के साथ आता है और आप इसे अपने मौजूदा पैक के ऊपर रिचार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसमें इसमें 2GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है। इसे भी पढ़ें: Airtel 5G अपडेट के बाद SIM हो रहे हैं क्रैश, क्या आपको भी हुई यह समस्या?
क्या जियो को होगी परेशानी
यदि एयरटेल ने 35 रुपये का यह पैक पेश किया है तो जियो के पास इस डाटा पैक से कम कीमत में एक रिचार्ज मौजूद हैं। Jio के पास 25 रुपये में 2GB डाटा प्लान है, जो अनलिमिटेड डाटा प्लान है। इसका मतलब है कि यह मौजूदा पैक की वैधता में काम करता है और 2GB डाटा खत्म होने के बाद भी 64 Kbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा ब्राउज करने की सुविधा देता है। ऐसे में देखा जाए तो जियो को किसी भी प्रकार से एयरटेल के इस प्लान से कोई परेशानी नहीं होने वाली है।