TRAI ने पिछले साल भारत की टेलीकॉम कंपनियों से एक ऐसा प्लान पेश करने के लिए कहा था जो 28 दिन नहीं बल्कि एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता हो। इसी आदेश को मानते हुए आज सभी टेलिकॉम कंपनियों के पास एक महीने की वैधता और 30 दिन चलने वाले रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको Airtel 30 Days Plans के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं। आपको बता दूं कि एयरटेल के पास ऐते कुल 6 रिचार्ज प्लान हैं, जिसमें यूजर्स को पूरे 1 महीने या 30 दिनों की वैधता मिलती है। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में सबकुछ।
Airtel 1 Month Validity Plan
- Rs 319 Airtel Recharge Plan
- Rs 359 Airtel Recharge Plan
- Rs 509 Airtel Recharge Plan
एयरटेल का 319 रुपये वाला प्लान
319 रुपये वाला रिचार्ज 1 Month चलने वाला प्लान है। एयरटेल के इस रिचार्ज में डेली 2GB डाटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधाओं के मिलेगी। इसके अलावा इसकी वैधता पूरे एक महीने की है, फिर चाहे महीने में 30 दिन हों या 31 दिन।
एयरटेल का 359 रुपये वाला प्लान
इस मंथली रिचार्ज प्लान में 2 जीबी डेली डाटा के साथ 1 कैलेंडर महीने की वैधता मिलती है। वहीं, प्लान में लोकल और एसटीडी कॉलिंग पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में Airtel Xstream ऐप का 28 दिनों का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान में SonyLiv, LionsgatePlay, ErosNow और अन्य प्लान को Xstream चैनल पर एक्सेस कर सकते हैं।
एयरटेल का 509 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में भी आपको पूरे महीने की वैधता मिलती है। रिचार्ज के साथ लोकल-एसटीडी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री मिलेगी। साथ ही प्लान में 300 SMS और 60GB हाई-स्पीड डाटा के साथ Wynk Music का एक्सेस फ्री दिया जा रहा है। इतना ही नहीं प्लान में फ्री हेल्लो ट्यून, Apollo 24/7 Circle और FASTag रिचार्ज पर कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।
Airtel 30 Days Validity Plan
- Rs 199 Airtel Recharge Plan
- Rs 296 Airtel Recharge Plan
- Rs 489 Airtel Recharge Plan
एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान
Airtel के 199 रुपये वाले प्लान में कुल 3जीबी डाटा मिलता है। इसके साथ यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री Wynk Music का एक्सेस व हेल्लो ट्यून का लाभ दिया जाता है।
एयरटेल का 296 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 296 रुपये वाले रिचार्ज में 25GB डाटा दिया जाता है। वहीं, जैसा इस प्लान की खास बात यह भी है कि इसमें मिलने वाला 25जीबी डाटा एक ही दिन में एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी, हर दिन खर्च किए जाने वाले डाटा की को लिमिट नहीं है। इसके अलावा रिचार्ज में फ्री कॉलिंग, डेली 100 SMS फ्री, Amazon Prime Video का एक्सेस 30 दिन के लिए फ्री, Apollo 24/7 Circle का लाभ 3 माह के लिए, अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ Wynk Music का सब्सक्रिप्शन फ्री, FAStag रिचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक, Shaw Academy का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री और अनलिमिटेड चेंज के साथ Hellotunes फ्री मिलता है।
एयरटेल का 489 रुपये वाला प्लान
इस प्री-पेड प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। वहीं, रिचार्ज में 300 SMS और 50GB डाटा का ऑफर दिया जाता है। साथ ही प्लान की वैधता 30 दिनों की मिलती है। एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इस रिचार्ज में Wynk Music का एक्सेस फ्री दिया जा रहा है। साथ में फ्री हेल्लो ट्यून, Apollo 24/7 Circle और FASTag रिचार्ज पर कैशबैक मिलता है।