इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री की सूरत पूरी तरह से बदल चुकी है। सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव कर दिए हैं जो पहले की तुलना में काफी महंगे हैं। Airtel और Vodafone Idea ने जहां अपने नए प्लान्स की घोषणा कर दी है वहीं Reliance Jio आने वाली 6 दिसंबर को अपने नए All-in-One प्लान पेश कर देगी। टेलीकॉम कंपनियों द्वारा एक ओर जहां प्लान्स की कीमत बढ़ाई गई है वहीं साथ ही उनमें मिलने वाले बेनिफिट्स भी चेंज कर दिए हैं। आगे हमनें इन तीनों कंपनियों के तीन प्लान्स का कंपेरिज़न किया है जो बताते हैं कि समान रेंज में किस नेटवर्क पर अधिक बेनिफिट मिलेगा Airtel या Vodafone Idea या फिर Reliance Jio पर।
Airtel 598 रुपये प्लान
एयरटेल का यह प्लान पहले 448 रुपये का था लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान की कीमत 150 बढ़ाकर 598 रुपये कर दी है। यह प्लान पहले 82 दिनों के लिए था परंतु अब अपडेट होने के बाद इस प्लान की वेलिडिटी 84 दिनों की हो गई है। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यह पहले जैसे ही हैं। यानि प्रतिदिन इंटरनेट डाटा, एसएमएस तथा वॉयस कॉलिंग Airtel की ओर से समान रखी गई है।
Airtel की ओर से इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी 4G इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। यानि ग्राहकों को प्लान के तहत कुल 126 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी की ओर से हर दिन 100एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है। Airtel के इस प्लान में मिलने वाली वॉयस कॉल ऑन-नेटवर्क व ऑफ-नेटवर्क के साथ ही रोमिंग के दौरान भी पूरी तरह से फ्री रहेगी।
Vodafone 599 रुपये प्लान
इसी रेंज में Vodafone ने 599 रुपये का प्लान पेश किया है। यह प्रीपेड प्लान 84 दिन की वेलिडिटी के साथ आता है। कंपनी की ओर से इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 1.5जीबी 4G इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। यानि Vodafone ग्राहकों को कुल 126 जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा। इसके साथ ही वोडाफोन यूजर्स प्लान में हर दिन 100एसएमएस भी पाएंगे। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री ऑन-नेटवर्क कॉलिंग के साथ ही 3000 ऑफ-नेटवर्क मिनट दी जा रही हैं।
Reliance Jio 555 रुपये
Jio का यह प्लान बाजार में पहले से ही मौजूद है जिसे कंपनी ने All-in-One प्लान के रूप में पेश किया था। 555 रुपये की कीमत वाला यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है जो प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इस प्लान के तहत कंपनी की ओर से अभी तक हर दिन 2 जीबी 4G इंटरनेट डाटा दिया जा रहा था, लेकिन अब प्लान अपडेट होने के बाद उपभोक्ताओं को 1.5 जीबी 4G डाटा प्राप्त होगा। यानि पूरे प्लान की वेलिडिटी में यूजर्स को कुल 126 जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होता है।
Jio की ओर से भी प्लान में यूजर्स को हर दिन 100एसएसम दिए जा रहे हैं। वहीं वॉयस कॉलिंग की बात करें तो Jio के प्लान में ऑन-नेटवर्क कॉलिंग जहां देश में पूरी तरह से फ्री है वहीं ऑफ-नेटवर्क कॉल करने के लिए कंपनी की ओर से सिर्फ 3000 मिनट दी जा रही है।