Airtel 5G Speed Test: भारत में दूसरी बड़ी दूरसंचार ऑपरेटर Bharti Airtel ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2022 के पहले दिन देश के 8 राज्यों में 5G Live की घोषणा कर दी है। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी और कोलकाता शामिल हैं। वहीं, IMC में एयरटेल यह भी प्रदर्शित कर रहा था कि 5G स्पीड टेस्ट के साथ उसका 5G नेटवर्क कितना तेज़ है। 91मोबाइल्स हिंदी की टीम ने वहां पहुंच कर खुद एयरटेल 5G की स्पीड चेक की। आइए एक नजर डालते हैं कि एयरटेल के 5G नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड कितनी होगी।
Airtel 5G Speed
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2022 में, Airtel अपने नेटवर्क का स्पीड टेस्ट का प्रदर्शन किया। टेस्टिंग हमने OnePlus 10 Pro फोन पर चेक की। आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि स्पीड टेस्ट में डाउनलोडिंग स्पीड 304 एमबीपीएस रही और अपलोड स्पीड 84 एमबीपीएस के आस-पास रही।
देखें Airtel 5G स्पीड टेस्ट का वीडियो
दुनिया से 10 फीसदी सस्ते होंगे 5G Plans
आपको यह सुनकर गर्व होगा कि पूरी दुनिया में भारत 5वां ऐसा देश बन गया है जिसने एंड टू एंड 5जी सर्विस शुरू की है। इंडिया से पहले सिर्फ 4 देश ही ऐसा कारनामा कर पाए हैं। हालांकि इससे भी बड़ी बात यह है कि भारत में 5जी प्लान्स की कीमत बाकी दुनिया से 10 फीसदी तक कम होने वाली है। इतनी बड़ी जनसंख्या को लो लैटेंसी व ब्रॉड कवरेज वाला 5जी नेटवर्क कम कीमत में उपलब्ध कराना आम जनता के लिए हितकर साबित होगा।
5G इस्तेमाल के लिए क्या जरुरी होगा
5G सेवाओं का इस्तेमाल के लिए आपके एरिया में 5G नेटवर्क की जरुरत होगी। एयरटेल पहले ही बता चुका है कि फ़िलहाल उसकी 5G सेवाएं कुछ ही जगहों पर उपलब्ध हैं जहां उसके 5G टॉवर इंस्टॉल हैं। वहीं, 5G सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए आपको 5G कॉम्पटेबल स्मार्टफोन की जरूरत होगी। अमेजन सेल के दौरान 5G स्मार्टफोन पर मिल रही डील्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।