इंडिया में मौजूद टेलीकॉम कंपनियों के बीच कम कीमत में ज्यादा लाभ देने की होड़ लंबे समय से चल रही है। इसी को देखते हुए लगभग सभी कंपनियां कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा ऑफर देने की कोशिश कर रही हैं। इसमें जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल जैसी कंपनियां शामिल हैं। हालांकि, नए प्लान के अलावा कंपनियां अपने पुराने प्लान को भी नए रंग रूप के साथ पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में एयरटेल ने हाल ही में अपने 98 रुपए वाले वाले पैक को रिवाइज किया था। इसके कुछ दिन बाद वोडाफोन ने भी अपने 98 रुपए वाले पैक को रिवाइज कर दिया है। हालांकि, कीमत और डाटा समान होने के बाद भी इन दोनों पैक में एक खास अंतर है। इसी को देखते हुए आगे हमने इन दोनों कंपनियों के 98 रुपए वाले प्लान की तुलना की है। इससे आप जान पाएंगे कि कौन-सी कंपनी का प्लान आपके लिए बेहतर है।
एयरटेल का 98 रुपए वाला पैक
सबसे पहले बात करते हैं एयरटेल के 98 रुपये वाले पैक में मिलने वाले लाभ की। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाला डाटा को रिवाइज किया था। डाटा की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने इस पैक में 6जीबी एक्स्ट्रा डाटा ऑफर करने का फैसला लिया था। इसके बाद अब इस पैक में यूजर्स को कुल 12जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा एयरटेल के इस प्लान को यूजर एक्स्ट्रा डाटा के लिए अपने ऐक्टिव प्लान के साथ इस टॉप-अप को करा सकते हैं। प्लान की वैलिडिटी मौजूदा प्लान जितनी होगी। हालांकि इस प्लान में किसी प्रकार का कॉलिंग और एसएमएस सेवा का लाभ नहीं मिलेगा। इसे भी पढ़ें: 251 रुपये में 50 जीबी डाटा दे रही है Jio और Airtel, लेकिन फिर भी है एक बड़ा फर्क, जानें क्या
वोडाफोन का 98 रुपए वाला पैक
वोडाफोन का 98 रुपए वाला प्लान नए डेटा बेनिफिट के साथ आ रहा है। एयरटेल की तरह ही कंपनी ने 98 रुपए वाले अपने प्लान में एक्सट्रा डबल डाटा दिया है। कंपनी इस पैक में अब 12जीबी हाई-स्पीड डाटा दे रही है। वोडाफोन का यह पैक कंपनी की वेबसाइट पर ‘डाटा ऐड ऑन’ सेक्शन में मौजूद है। लेकिन, एयरटेल से अलग इस पैक में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसका मतलब है कि इस प्लान को एक यूजर स्टैंड अलोन प्लान के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह देखा जाए तो वैधता मिलने पर वोडाफोन का 98 रुपए वाला प्लान ही बेस्ट कहा जाएगा। इस प्लान में 12जीबी डाटा के साथ 28 दिन की वैधता मिलेगी। इसके अलावा दोनों ही प्लान में किसी प्रकार का कॉलिंग और एसएमएस लाभ नहीं मिलेगा।