देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में 9 रुपये का सुपर आॅफर आॅफर पेश किया है, जिसमें 1 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल के साथ 100एमबी डाटा और 100एसएमएस दिए जा रहे हैं। वहीं अब एयरटेल ने अपने एक और प्लान का अपडेट कर के पेश किया है। एयरटेल की ओर से एक और सस्ता मासिक प्लान पेश किया गया है, जिसमें सिर्फ 98 रुपये में 5जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है।
एयरटेल का यह 98 रुपये वाला प्लान दरअसल नया नहीं है, कंपनी ने पहले से मौजूद अपने इस प्लान को अपडेट किया है। यह एक प्रीपैड प्लान है जो खास तौर पर इंटरनेट यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है। यह प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इसमें 98 रुपये के रिचार्ज पर 5जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है जिसका यूज़ 4जी व 3जी दोनों नेटवर्क स्पीड पर किया जा सकता है।
एयरटेल का यह प्लान फिलहाल आंध्र प्रदेश और तेलागंना सर्किल में पेश किया गया है। वहीं एयरटेल द्वारा पिछले महीने अपडेट किए गए 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसके अंतर्गत कंपनी ग्राहकों को हर दिन 1.4जीबी इंटरनेट डाटा दे रही है। यह प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है और इस हिसाब से ग्राहकों को प्लान में 39 जीबी से भी अधिक 4जी डाटा प्राप्त होगा।
वहीं 199 रुपये वाले प्लान में डाटा के साथ ही लोकल, नेशनल और रोमिंग वॉयस कॉल फ्री दी जा रही है। गौरतलब है कि एयरटेल की ओर से 98 रुपये वाले उपरोक्त प्लान में वॉयस कॉल या एसएमएस फ्री नहीं दिए जा रहे है।