इंडियन टेलीकॉम कंपनियां काफी लंबे समय से कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा ऑफर देने की कोशिश कर रही हैं। इसमें जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल जैसी कंपनियां शामिल हैं। हालांकि, नए प्लान के अलावा कंपनियां अपने पुराने प्लान को भी नए रंग रूप के साथ पेश कर रही हैं। इसीलिए आज हम आपको 100 रुपए से कम के (वोडाफोन और एयरटेल) कुछ प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें कई शानदार बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इन छोटे रिचार्ज के बारे में सबकुछ।
Vodafone के छोटे रिचार्ज
वोडाफोन के कम कीमत वाले प्लान की बात करें तो यह 19 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज है। इसमें 200 एमबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिग और 2 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करने पर आपको वोडाफोन प्ले और जी5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन के 29 रुपए वाले प्लान की वैधता 14 दिन की है। इसमें यूजर्स को कॉलिंग और एसएमएस के लिए 15 रुपए का टॉक टाइम, 100MB इंटरनेट डाटा और लोकल और नेशल कॉल्स की दर प्रति सेकेंड 2.5 पैसा चार्ज किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: 250 रुपये के बजट में देखें किसका प्लान है बेस्ट, Reliance Jio, Airtel या फिर Vodafone Idea
वहीं, 39 रुपए वाले प्लान में फुल टॉक टाइम बेनिफिट दिया जा रहा है। इसमें 30 रुपए का मेन टॉक टाइम है और 9 रुपये का एक्स्ट्रा टॉक टाइम दिया जा रहा है। प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। प्लान में मिलने वाले दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 100MB डाटा भी ऑफर किया जा रहा है। प्लान को सब्सक्राइब कराने पर आउटगोइंग कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से चार्ज किया जाएगा। वोडाफोन के 100 रुपए से कम वाले प्लान की पूरी लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें। इसे भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vodafone Idea: जानें, 150 रुपए से कम कौन दे रहा बेस्ट रिचार्ज प्लान
Airtel के छोटे रिचार्ज
एयटेल का सबसे कम कीमत में आने वाला प्लान 19 रुपए का है। इस प्लान की वैलिडिटी केवल 2 दिन, 200 MB का डाटा और अनलिमिटेड कॉल का भी बेनेफिट मिलता है। इसके अलावा 48 रुपए और 45 रुपए वाले प्लान में यूजर्स पूरे 28 दिन की वैधता मिलती है। हालांकि, सिर्फ 48 रुपए के रिचार्ज में ही यूजर्स को 3जीबी डाटा दिया जाता है। वहीं, दोनों ही प्लान में किसी प्रकार की कॉलिंग का लाभ नहीं मिलता। यहां क्लिक कर आप Airtel के 100 रुपए से कम वाले प्लान की जानकारी हासिल कर सकते हैं।