एयरटेल ने यूजर्स को दिया झटका, सस्ता वाला प्रीपेड प्लान हुआ और भी महंगा

Highlights
  • एयरटेल ने महंगा किया सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान
  • नंबर एक्टिव रखने के लिए करवाना होगा 155 रुपये का रिचार्ज
  • 155 रुपये के प्लान में मिलेगा 24 दिनों की वैलिडिटी

देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों एक बार फिर से झटका दिया है। इकोनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल ने अपने बेस प्रीपेड प्लान की कीमत देश के सभी 22 सर्कल में बढ़ा दिया है। एयरटेल का बेस प्लान पहले 99 रुपये का था, जिसे बढ़ाते हुए कंपनी ने अब 155 रुपये कर दिया है। यानी एयरटेल का नंबर एक्टिव रखने के लिए यूजर्स को अब हर महीने 155 रुपये का रिचार्ज करना होगा।

एयरटेल बढ़ाना चाहता है रेवेन्यू

एयरटेल अपने एवरेज रेवन्यू पर यूजर बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कंपनी ने पिछले साल भी प्रीपेड प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी की थी। टेलीकॉम कंपनी बेस प्लान की कीमत कुछ राज्यों कोलकाता, गुजरात और मध्यप्रदेश में पिछले साल नवंबर 2022 में ही बढ़ा चुकी थी।

Airtel 5G अपडेट के बाद हो रहे हैं क्रैश! क्या आपका SIM सही है?

इकोनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट में कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि यह कदम एआरपीयू (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) को 200 रुपये के लेवल से ऊपर ले जाने की कोशिश है। एयरटेल का दिसंबर 2022 में एआरपीयू 193 रुपये था।

एयरटेल का 155 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के प्रीपेड प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद देश के सभी 22 सर्कल में यूजर्स को हर महीने कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज करना पड़ेगा। इस प्लान में एयरटेल यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 1GB डाटा और 300 टेक्स्ट मैसेज मिलेंगे। यह भी पढ़ें : Airtel World Pass इंटरनेशनल रोमिंग टैरिफ पैक रिव्यू : जानें कैसा रहा मेरा स्पेन का अनुभव

इसके साथ ही एयरटेल के इस प्लान में विंक म्यूजिक, हेलो ट्यून जैसे फायदे भी मिलते हैं। इससे पहले एयरटेल के 99 रुपये वाले प्लान में टॉक टाइम और 200MB का डाटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

LEAVE A REPLY